यदि आप गाँव से है और गांव में रहकर बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए कई सारे गांव में करने लायक बिजनेस है जिसपर आप आज से काम शुरू कर सकते है। इस लेख में हमारी टीम आपको Best Agriculture Business Ideas In Hindi 2023 के बारे में जानकारी दी है।
यदि आप नए साल यानि 2023 में गांव में रहकर सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस पर काम करना चाहते है तो इन Money Making Agriculture Business Ideas In India पर काम करे जिसे अच्छी कमाई कर सकते है। यह Business Ideas आपके लिए New Agriculture Business Ideas (In Hindi) हो सकते है इसलिए आज के हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढे।

आप सभी कृषि भाई और बहन जानते ही होंगे कि हाल ही में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कृषि से संबंधित बनाये गये नये कानूनों को हटा दिया है। कहने का मतलब है कि आज कृषि हमारा अभिन्न हिस्सा है, और इसकी जरूरतों के साथ नये बिजनेस के रास्ते भी खूल रहे है और ऐसा नहीं है की हर कोई शहर में रहकर ही बिजनेस शुरू कर सकते है।
Gaon Me Chalne Wala Business पर आपको सही तरीके से जानकारी मिल जाता है तो आप महीनों के लाखों रूपए कमा सकते है। आप में से कई भाई-बहन को जानते होंगे वे गांव में रहकर बिजनेस करते है और कम पैसे में ज्यादा कमाई कर लेते है।
इसलिए हमारी टीम द्वारा इस आर्टिकल में एग्रीकल्चर बिजनेस आइडिया “Agriculture Business Ideas In Hindi 2023” के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे।
आज कृषि से संबंधित बहुत सारे बिजनेस बड़ी तीव्र गति से आगे बढ़ रहे है। इन बिजनेस को वर्तमान में शुरू करना बेहद लाभकारी है। हम इस आर्टिकल में छोटे और बड़े सभी निवेश से संबंधित खेती से जुड़े बिजनेस या Agriculture Business Ideas को आपके साथ शेयर करेंगे।
Popular Post:
Table of Contents
गांव में करने लायक बिजनेस कौन-कौन सा है?
यहाँ हमने उन सभी एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी में लिस्ट बनाये है और नीचे इन सभी कृषि आधारित लघु उद्योग के बारे में अच्छे से चर्चा की है:
#1: डेयरी बिजनेस आइडिया |
#2: मशरूम फार्मिंग बिजनेस आइडिया |
#3: औषधीय जड़ी बूटियों के खेती का बिजनेस आइडिया |
#4: मधुमक्खी पालन का बिजनेस आइडिया |
#5: झाडू, टोकरी या रस्सी निर्माण का बिजनेस आइडिया |
#6: फूलो का बिजनेस आइडिया |
#7: खाद या उर्वरक वितरण का बिजनेस आइडिया |
#8: पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस आइडिया |
#9: पेड़ों की खेती का बिजनेस आइ़डिया |
#10: हाइड्रोपोनिक मशीनों की रिटेल का बिजनेस आइडिया |
#11: बांस खेती का बिजनेस आइडिया |
#12: ऑर्गेनिक ग्रीनहाउस का बिजनेस आइडिया |
#13: क्रिसम ट्री की खेती का बिजनेस आइडिया |
#14: चाय पत्ती के बागान का बिजनेस आइडिया |
#15: घोंघा या केंचुआ की खेती का बिजनेस आइडिया |
#16: जैविक खाद के उत्पादन का बिजनेस आइडिया |
#17: एलोवेरा की खेती का बिजनेस आइडिया |
#18: तितली कॉलोनी बनाने का बिजनेस आइडिया |
#19: सब्जियों एवं फलों की फॉर्मिंग का बिजनेस आइडिया |
आइये एक-एक करके इन सभी Most Profitable Agriculture Business Ideas के बारे में अच्छे से जानते है।
Agriculture Business Ideas In Hindi 2023 – बेहतरीन गांव में करने लायक बिजनेस आइडिया
कृषि एक बहुत बड़ा और विशाल व्यापारिक क्षैत्र है। इसमें पशुपालन, वानिकी, मधुमक्खी पालन, मछली पालन इत्यादि जैसे क्षैत्र शामिल होते हैं।
इसके अलावा कृषि देश के कई प्रकार के उत्पादों के विनिर्माण के लिए कच्चे माल का प्रमुख स्रोत है। अगर आपके पास Agriculture से संबंधित ज्ञान है तो आप खेती से जुड़े बिजनेस शुरू कर सकते है।
#1. डेयरी बिजनेस आइडिया
कृषि व्यावसाय के बारे में सोचे तो डेयर बिजनेस प्राथमिकता पर रहता है, क्योंकि कृषि खाने वाले पशु से प्राप्त दूध शुद्ध होता है और इस दूध से कई प्रकार के उत्पाद बनाये जा सकते हैं।
जैसे मक्खन, पनीर, घी, दही, आइसक्रीम इत्यादि। इन उत्पादों की मांग सभी जगहों पर हमेशा होती है। अत: आप डेयरी का बिजनेस शुरू कर सकते है।
यह एक अच्छा Agriculture Business Idea है, जिसमें आप जरूरत के हिसाब से निवेश कर सकते है। हालांकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सही मात्रा में पूंजी और डेरी विशेषज्ञों से सलाह लेना आवश्यक है।
आप उन से जान सकते है की सबसे अधिक लाभकारी डेयरी उत्पाद कौन सा है और डेयरी खोलने के लिये क्या क्या चाहिए। जब आप सभी बेसिक चीजों को जान ले। उसके बाद आप आसानी से खुद का दुग्ध व्यवसाय शुरु कर सकते है।
#2. मशरूम फार्मिंग बिजनेस आइडिया
मशरूम एक प्रकार की फफूंद होती है, जिसके उत्पादन के लिए जमीन की आवश्यकता नही होती है।
हालांकि इसके उत्पादन के लिए छायादार कमरों की आवश्यकता जरूर होती है। आप भी किसी छायादार जगह पर मशरूम का उत्पादन करके उनका बिजनेस कर सकते है।

मशरूम की मांग घरों और अंतराष्ट्रीय बाजारों में अधिक है क्योंकि इनका इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट, घरों इत्यादि मे डिश तैयार करने के लिए होता है। इसलिए इस मशरूम फार्मिंग का बिजनेस काफी आसानी और कम निवेश की आवश्यकता होती है।
मशरूम कई तरह के होते है आपको इसके लिए सर्च करना होगा और जानना होगा की सबसे ज्यादा मशरूम कौन सा बिकता है, मार्केट में किस मशरूम की Demand है यदि आप यह जान लेते है तो आपके सफल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है।
#3. औषधीय जड़ी बूटियों के खेती का बिजनेस आइडिया
औषधीय जड़ी बूटियों की खेती का आइडिया काफी लाभदायक है, लेकिन इसके लिए आपके पास उपयुक्त ज्ञान होना चाहिए।
आपकों जड़ी बूटियों की परख होनी चाहिए। अगर आपके पास अच्छी जमीन है तो उपयुक्त प्रशिक्षण लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
इसमें देखभाल के लिए कुछ निवेश की जरूरत होती है, लेकिन मुनाफा काफी अच्छा मिल जाता है।
#4. मधुमक्खी पालन का बिजनेस आइडिया
यह Low Investment पर शुरू किया जाने वाला एक शानदार बिजनेस है। यह स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा और अहम् उत्पाद है, और इसी कारण इसका इस्तेमाल अनेक औषधीयों में किया जाता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ प्रशिक्षण लेना होगा, क्योंकि बिना ज्ञान के यह बिजनेस नही किया जा सकता है।
हालांकि यह बिजनेस कम निवेश पर शुरू किया जा सकता है और प्रशिक्षण लेने के लिए कुछ पैसों की जरूरत हो सकती है। मार्केट में ऐसे बहुत से कोर्स मिल जाएंगे जिससे आप मधुमक्खी पालन के बारे में सीख सकते है।
#5. झाडू, टोकरी या रस्सी निर्माण का बिजनेस आइडिया
यह एक अच्छा Money Making Agriculture Business Idea है, जिसके लिए ज्यादा Investment की भी जरूरत नही होती है। झाडू, टोकरी और रस्सी निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में सिर्फ लकड़ियों की आवश्यकता होती है।
इन व्यवसाय को घर से शुरू कर सकते है। ध्यान दे कि टोकरी निर्माण के लिए मेहनत की जरूरत होती है और सात कुछ नये तरिकों की भी जरूरत होती है। ताकि आप अच्छे से बिजनेस कर सके।
यह Business Idea आपके लिए Best Business Idea In Village में से एक हो सकता है जिसके लिए बस आपको थोड़ी कला दिखने की आवश्यकता है।
लकड़ी से बनी होम Decoration का सामान लोग को बहुत पसंद होता है इसलिए इस Business के चलने के चांस भी ज्यादा बस आपको इसमे अपनी पूरी कला का इस्तेमाल करना होगा।
#6. फूलो का बिजनेस आइडिया
फूलों की आवश्यकता के बारे में आप जानते ही होंगे। आयोजन, त्यौहार आदि जगहों पर फूलों की आवश्यकता होती है और यह त्यौहार या आयोजन प्रत्येक वर्ष में आते ही रहते है।
इसलिए यह एक अच्छा Agriculture Business Idea (In Hindi) है। इस बिजनेस में कम निवेश की आवश्यकता होती है।
बिजनेश को शुरू करने के लिए खाली जमीन की आवश्यकता होती है, जिसमें फूलों की खेती कर सके। ध्यान रहे की फुलों को स्टोर करने के लिए शिल्प भंडार की आवश्यकता होती है।
#7. खाद या उर्वरक वितरण का बिजनेस आइडिया
जैसा की आप जानते है कि भारत कृषि प्रधान देश है और यहां पर हर दिन खेती होती है इसलिए अच्छी उत्पादन के लिए किसानों को खाद और उर्वरक की आवश्यकता होती है। खाद या उर्वरक के लिए किसानों को शहर आना पड़ता है, इसलिए आप खाद या उर्वरक वितरण का बिजनेस कर सकते है।
इस Agriculture Business Idea के लिए अधिक निवेश की भी जरूरत नही होती है और इसके एक जगह पर आसानी से कर सकते है।
#8. पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस आइडिया
वतर्मान में लोग अपनी शारीरिक ताकत बढ़ान के लिए अंडो और मुर्गीयों की ज्यादा मांग कर रहे है। मुर्गी पालन का बिजनेस काफी समय पहले से होता आ रहा है और अब यह व्यवसाय आधुनिक तकनीकों के साथ काफी विकसित हो चुका है। इन आधुनिक तकनीकों में पोल्ट्री फार्मिंग भी शामिल है।
पोल्ट्री तकनीक के द्वारा एक ही स्थान पर सैकड़ों या हजारों पक्षीयों को एक साथ पाला जा सकता है। इस तरह के बिजनेस को छोटे स्तर पर बहुत कम निवेश का साथ शुरू कर सकते है।
हालांकि इसके लिए आपके पास उपयुक्त प्रशिक्षण होना चाहिए ताकि मुर्गी पालन के समय मुर्गीयों का स्वास्थ्य खराब न हो जाए।
#9. पेड़ों की खेती का बिजनेस आइ़डिया
यह Low Investment पर शुरू किया जाने वाला एक अच्छा Agriculture बिजनेस है जो आप गाँव में आसानी से कर सकते है।
आज पेड़ों की लकड़ियों का इस्तेमाल काफी चीजे बनाने के लिए किया जाता है, जैसे फर्नीचर, घर की वस्तुओं आदि के निर्माण के लिए आवश्यक होता है। यह बिजनेस आपको काफी ज्यादा मुनाफा दे सकता है।
इस बिजनेस को शुरू करना आसान है, लेकिन इसके आपके बड़ी जमीन होनी चाहिए। हालांकि पेड़ों को मोटा और लंबा होने के लिए काफी समय लगता है। लेकिन समय के बाद अच्छा रिटर्न मिलता है।
#10. हाइड्रोपोनिक मशीनों की रिटेल का बिजनेस आइडिया
आप और हम जानते है कि जनसंख्या में लगातार वृद्धि और औद्योगिकीकरण के बढ़ने से कृषि योग्य भूमि का विघटन हो रहा है।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हाइट्रोपोनिक्स तकनीक का उपयोग किया गया है और इसका उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। इस तकनीक में बिना मिट्टी के खेती की जा सकती है।
आप हाइड्रोपोनिक उपकरणों को बेंचने का बिजनेस कर सकते है। हालांकि इसमें Invest करने की जरूरत पड़ेगी और एक जगह की जरूरत होगी और यह एक New Agriculture Business Idea (In Hindi) है।
#11. बांस खेती का बिजनेस आइडिया
बांस की लकड़ी काफी उपयोगी और रचनात्मक होती है। इसका उपयोग झोंपड़ी, घर, नांव, बांस की समाग्रीयां, चारपाई, झलने, छोटे-छोटे पंखे आदि के निर्माण में किया जाता हैं।
इसके बांस की जरूरत कंपनीयों को भी कच्चे माल के रूप में होती है। इसलिए यह एक Money Making Agriculture Business Idea है।
इस बिजनेस को भी कम निवेश पर शुरू कर सकते है, लेकिन आपके पास जमीन होनी चाहिए। इस बिजनेस आइडिया में काफी मुनाफा मिलात है। उदाहरण- 500 क्विटल बांस के लिए डेढ से 2 लाख रूपयें मिलते हैं।
#12. ऑर्गेनिक ग्रीनहाउस का बिजनेस आइडिया
औद्योगिकीकरण के विकास के साथ खाद्य सामग्री की पूर्ति के लिए केमिकल युक्त खेती उत्पादन बहुत तेजी बढ़ा। लेकिन इसके कई दुष्परिणाम देखने को मिले, इसलिए ऑर्गेनिक खेती की मांग बढ़ती जा रही है। आज शहरों में लोग ऑर्गेनिक खेती के लिए पदार्थों की तलाश कर रहे है।
आप ऑर्गेनिक ग्रीनहाउस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उसमें ऑर्गेनिक उत्पाद का निर्माण करके जरूरतमंद लोगों को बेंच सकते है। हालांकि इस बिजनेस के लिए अधिक निवेश की जरूरत होती है, और ऑफिश की भी जरूरत होती है।
#13. क्रिसम ट्री की खेती का बिजनेस आइडिया
यह भी एक अच्छा कृषि बिजनेस आइडिया है, क्योंकि इनकी मांग सर्दियों की छुट्टियों के आसपास ज्यादा होती है। आप अपने खेत युक्त जमीन पर देवदार के पेड़ लगा सकते है और उन्हे समय व अच्छी परवरिश देकर बड़ा कर सकते है। उसके बाद उनसे अच्छा पैसा कमा सकते है।
#14. चाय पत्ती के बागान का बिजनेस आइडिया
भारत का सर्वाधिक प्रिय पेय पदार्थ चाय ही है, अत: इसकी मांग भारत में हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा भारतीय चाय पत्ती विदेशों में भी जाती है। इसलिए यह भी एक अच्छा Money Making Agriculture Business Idea है।
हालांकि इसके लिए काफी ज्यादा निवेश की जरूरत होती है और इस बिजनेस के लिए बड़ी व उपजाऊ जमीन की भी आवश्यकता होती है। इसके अलावा चाय पत्ती के उत्पादन के लिए उपयुक्त जलवायु और मौसम की नितांत आवश्यकता होती है।
#15. घोंघा या केंचुआ की खेती का बिजनेस आइडिया
घोंघा या केंचुआ के उत्पादन का बिजनेस भी एक अच्छा Money Making Agriculture Business Idea है जो गाँव में करने लायक Business है आज ऑर्गेनिक खेती के लिए यह छोटे-छोटे जीव काफी उपयोगी होते हैं, और इनकी मांग भी बढ़ती जा रही है।
यह मृदा को कृषि के लिए उपयोगी बनाते हैं। इनका उत्पादन कई आधुनिक तकनीकों द्वारा किया जा सकात है।
आप बिना तकनीकों के भी इस बिजनेस को कम निवेश पर शुरू कर सकते हैं, लेकिन बिजनेस को तीव्र गति से बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकों को सहारा लेना भी आवश्यक है। हालांकि इसके लिए ज्यादा खर्चे की जरूरत नही होती है।
#16. जैविक खाद के उत्पादन का बिजनेस आइडिया
अगर आप कम निवेश के साथ Agriculture Business करना चाहते है तो जैविक खाद उत्पादन का बिजनेस एक अच्छा Idea है क्योंकि इस बिजनेस में कच्चे माल के लिए प्राकृतिक एवं घरेलु कचरे की आवश्यकता होती है।
इस बिजनेस को आसानी से कोई भी किसान कर सकता है। इसके अलावा वर्तमान में वर्मीकम्पोस्ट और जैविक खाद तैयार करने का बिजनेस घरेलू व्यवसाय बन चुका है।
सरकार भी केमिकल युक्त खेती को कम करने के लिए जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। इसलिए यह एक अच्छा Agriculture Business Ideas (In Hindi) माना जाता है।
#17. एलोवेरा की खेती का बिजनेस आइडिया
इसके गुण और लाभ के बारे में सभी किसान भाई अच्छे से जानते हैं। अगर आप कम निवेश पर अच्छे मुनाफे वाली खेती करना चाहते है, तो एलोवेरा की खेती काफी अच्छी है। इसके उत्पादन के लिए ज्यादा देखभाल और रसायनों की जरूरत नही होती है।
उदाहरण- आपके पास 1 विघा जमीन है तो आप उस पर 2500 के करीब पौधे लगा सकते हैं और इसके लिए सिर्फ 5 से 6 हजार का खर्चा होता है। मुनाफा आपकी मेहनत पर निर्भर कर सकता है।
आप मशीनों के उपोग के द्वारा एलोवेरा ज्यूस बना सकते है और अच्छी कर सकते है, हालांकि मशीनरी प्लान के लिए 5 से 7 लाख रूपयें का Investment होता है।
#18. तितली कॉलोनी बनाने का बिजनेस आइडिया
आजकल कई लोग (माली) तितलियों को खरिदते हैं, ताकि उनके बगीचे के पोधों की प्रोसेज एवं सोंदर्य को बढ़ाया जा सके।
इसलिए कई लोगों को तितलियों की तलाश होती है। आप तितलीयों की कॉलोनी (तितली का उत्पादन) बना सकते हैं। हालांकि इस बिजनेस में ज्यादा निवेश की जरूरत नही होती है, लेकिन एक उपयुक्त स्थान और कुछ प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।
तितली कॉलोनी बनाने का बिजनेस एक प्रकार का New Agriculture Business Ideas In Hindi 2023 है। इस बिजनेस के लिए आपको कुछ टारगेट ग्राहक ढुंढने होंगे।
#19. सब्जियों एवं फलों की फॉर्मिंग का बिजनेस आइडिया
सब्जियों और फलों की कृषि के बिजनेस के बारे में आप जानते ही होंगे, लेकिन सही प्रशिक्षण के साथ आप ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते है। आज बहुत सारी तकनीके आ चुकी है।
तकनीकों के कारण आप सब्जियों तथा फलों का खेती एक साथ कर सकते हैं, और उत्पादन को ऑर्गेनिक रूप से बढ़ा सकते है। अत: आप उचित प्रशिक्षण लेकर फलों एवं सब्जियों के उत्पादन का बिजनेस कर सकते है।
Agriculture Business Name Ideas In Hindi
उपरोक्त Business Ideas के अलावा भी अनेक आइडियाज है, जिनमें से प्रमुख निम्नलिखित हैं-
- सब्जी या फलों के निर्यात का बिजनेस
- दाल मिल का बिजनेस
- बकरी पालन का बिजनेस
- अंगूर शराब का बिजनेस
- बेकरी का बिजनेस आइडिया
- वानस्पतिक कीटनाशक उत्पादन बिजनेस
- सर्टीफाइड बीज डीलवर का बिजनेस
- बोया बीन्स प्रोसेसिंग बिजनेस
- बेत कुर्सी का बिजनेस
- आटा मिल का बिजनेस
- मछली पालन का बिजनेस
- बटेर पालन का बिजनेस
- ट्री फार्म का बिजनेस
- तुलसी की खेती का बिजनेस
- मधुमक्खी पालन का बिजनेस
- मिट्टी जांच की लैब
- एग्रीकल्चर कंसल्टेंसी का बिजनेस
- पशुओं का चारा बनाने का बिजनेस
Best Agriculture Business Ideas In Hindi से रिलेटेड कुछ FAQ’s
खेती में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
खेती में सबसे अच्छा बिजनेस विशेष सब्जियों का उत्पादन, फूलों की खेती, जड़ी बूटी और ओषधियाँ की खेती है।
भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली फसले कौन सी है
भारत में चावल, गेंहू, मक्का, बांस, ज्वार, मशरूम, कपास और चाय सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली फसले है जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है।
क्या मुझे अपना खेती व्यवसाय शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत है
नहीं, यदि आपके पास खुद की जमीन है तो आप अपने खुद का खेती व्यवसाय कर सकते है इसके लिए बस आपको बीज लेने होते है और खाद बगेरा लेना होता है जिसमे ज्यादा पैसे नहीं लगते है।
वीडियो के द्वारा जाने Best Agriculture Business Ideas In Hindi
निष्कर्ष (Conclusion):
मुझे पूरी उमीद है कि आपको इस आर्टिकल में Money Making Agriculture Business Ideas In India In Hindi के लिए अच्छे Ideas मिले होंगे।
हमने इस आर्टिकल में 30 से अधिक शानदार Agriculture Business Ideas (In Hindi) को आपके साथ शेयर किया है।
अगर आपको High Profit Kheti करना है तो इन में से कुछ खेती से जुड़े बिजनेस कर सकते है। आपके परिवार में और कोई लोग है जो गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया पर काम करना चाहते है तो इस आर्टिकल को शेयर करे। धन्यवाद!