यदि आप अपने गाँव या सहर में फ़ूड बिज़नेस आइडियाज पर काम करना चाहते है तो कई सारे Unique Food Business Ideas है जिन पर काम करके अच्छी कमाई कर सकते है। इसलिए, आज की लेख Food Business Ideas In Hindi 2023 के बारे में आपको पढना चाहिए।
इस लेख में हमारी टीम द्वारा Best Food Business Name Ideas List In Hindi में बताया गया है। जिसे कोई भी शुरू कर सकता है।
आपको बता दे की खाद्य व्यापार विचारों एक ऐसा व्यवसाय होता है जिसे कम निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है, इसलिए अधिकतर लोग Google पर “Food Business Ideas In Hindi” टॉपिक को ज्यादा सर्च करते हैं।

आज Food से संबंधित सैकड़ों Business Ideas मौजुद है, जिनसे काफी अच्छा लाभ भी मिलता है। इस आर्टिकल में हम कुछ 30 से अधिक बेस्ट फुड बिजनेस के बारे में चर्चा करेंगे।
इसके अलावा Street Food Business Ideas और Fast Food Business Ideas भी देखेंगे।आइये जानते है Food Business Ideas With Low Investment In Hindi में।
यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप यह भी समझ जाएंगे की फूड बिजनेस कैसे शुरू करे और Best Indian Food Business Ideas कौन से है इसलिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे।
Other Business Ideas:
Table of Contents
फूड का बिजनेस कैसे शुरू करे?
जैसा की मैने आपको बताया कि इस आर्टिकल में हम Food Business Name Ideas List (In Hindi) को शेयर करेंगे। वैसे खाद्य व्यापार का आशय एक ऐसे बिजनेस से होता है।
जिसमें खाद्य एवं इसके उत्पादों की तैयारी, निर्माण, पैकेजिंग या प्रसंस्करण से जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियां होती है। यह व्यवसायिक गतिविधियां सरकारी और गैरसरकारी हो सकती है।
हालांकि वर्तमान में खाद्य व्यापार ज्यादा प्रतिस्पर्धा युक्त हो चुका है। अधिक प्रतिस्पर्धा के कारण किसी नये बिजनेसमैन को काफी संघर्ष करना पड़ सकता है।
लेकिन अगर आपके Food Business की अच्छी गुणवत्ता, टेस्ट और स्वच्छता मैन्टेन है, तो आप इस बिजनेस में सफलता प्राप्त कर सकते है।
कोई बिजनेस करने से पहले बिजनेस प्लान कैसे बनाए? हमारी टीम ने पिछली लेख में जानकारी दे चुकी है आप चाहे तो पढ़ सकते है।
भारत में शुरू करने के लिए बेहतरीन फ़ूड बिज़नेस आइडियाज कौन-कौन सा है?
यदि आपको फ़ूड बिज़नेस फ्रॉम होम या कही से शुरू किया जा सके उन सभी का लिस्ट चाहिए तो नीचे दी गई है और इन सभी फ़ूड बिजनेस आइडियाज के बारे में अच्छे से नीचे चर्चा किया गया है, जिसे आपको पढना चाहिए।
इसमें से कुछ बिजनेस आइडियास Small Food Business और Street Food Business आइडियास भी हो सकते है।
#1: खाद्य ट्रक / फूड वैन का बिजनेस |
#2: कुछ अलग फूड बनाने का बिजनेस |
#3: कैटरिंग सर्विस बिजनेस |
#4: ब्रेकफास्ट शॉप बिजनेस |
#5: ब्रेड बनाने का बिजनेस |
#6: पापड़ या आचार का बिजनेस |
#7: जैम जैली बनाने का बिजनेस |
#8: चॉकलेट या आइस्क्रिम बनाने का बिजनेस |
#9: चाइनीज फूड कार्नर का बिजनेस |
#10: बिस्कुट या बैकरी का बिजनेस |
#11: ऑर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेस |
#12: मसाले पाउडर का बिजनेस |
#13: दाल मिल का बिजनेस |
#14: फूड ब्लॉग या यूट्यूब बिजनेस |
इसके अलावा भी कई सारे Innovative Ideas For Food Business के लिए है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
Food Business Ideas In Hindi 2023 – बेस्ट फ़ूड बिज़नेस आइडियाज
#1. खाद्य ट्रक / फूड वैन का बिजनेस
फूड वैन से तात्पर्य है कि ऐसी वैन (गाड़ी) जिसमें फुड बनाने या ले जाने की व्यवस्था हो। यह Food Business Idea अन्य की तुलना में काफी अच्छा है।
इस बिजनेस में आप अपने फूड को अनेक स्थानों पर बेंच सकते है। फूड बनाकर बेंचने का बिजनेस एक प्रकार का Food Service Business Idea (In Hindi) है।
किसी एक गाड़ी में फूड बनाने की पूरी व्यवस्था करके गाड़ी को अनेक स्थान पर लेकर जा सकते है। फूड वैन में आप फास्ट फूड एवं कॉम्बो फूड बेच सकते है। बिजनेस शुरू करने के लिए एक वैन और कुछ निवेश की जरूरत होगी।
नीचे आपको फूड ट्रक की फोटो दिख जाएगी जिससे आप अंदाज लगा सकते है की Food van का Business कैसे करना है यह दिखने में कैसे लगता है आदि।

#2. कुछ अलग फूड बनाने का बिजनेस
आप जानते ही होंगे कि अलग-अलग राज्य में अलग-अलग प्रकार के खाद्य संस्कृति होती है और उनका स्वाद, रंग व लुक आदि अलग होते हैं।
आप यह जानते ही होंगे कि एक प्रकार के खाने से लोग ऊब जाते हैं। तो आप अपने राज्य में अन्य राज्य के खाने बना सकते है।
उदाहरण: आप राजस्थान में रहते है, तो आप इडली डोसा, चाऊमीन, मकई लावा, मोमो आदि का बिजनेस कर सकते है। इस तरह के बिजनेस के लिए आपको सिर्फ बाहरी खाद्य पदार्थ बनाने का ज्ञान होना चाहिए और एक दुकान या थैला होना चाहिए।
इसके अलावा बिजनेस को गति देने के लिए आप सोशल मीडिया या यूट्यूब का सहयोग ले सकते है। यह एक अच्छा Food Manufacturing Business Ideas (In Hindi) है।
#3. कैटरिंग सर्विस बिजनेस
कैटरिंग सर्विस बिजनेस का तात्पर्य ऐसे बिजनेस से है जिसमें एक कैंटिन का निर्माण किया जाता है। जिसमें फास्ट फूड और कॉम्बों फूड आदि की सेवाएं दी जाती हैं।
यह कैंटिन किसी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, समाहारों, आयोजन आदि जगहों पर लगायी जा सकती है। कैटरिंग सर्विस का बिजनेस छोटे और बड़े निवेश करने की क्षमता के आधार पर किया जा सकता है।
कैटरिंग सर्विस बिजनेस की आवश्यकता ग्रामीण और शहरी क्षैत्रों में आयोजन के दोरान होती है। इस बिजनेस को कही भी शुरू कर सकते है। इस तरह यह भी एक अच्छा Food Service Business Idea (In Hindi) है।
#4. ब्रेकफास्ट शॉप बिजनेस
इस बिजनेस को शहरों में शुरू किया जाना ज्यादा उचित हैं, क्योंकि शहरों में नौकरी करने वाले अधिकतर लोग ब्रेकफास्ट शॉप से ही ब्रैकफास्ट करके ऑफिश या काम पर चले जाते हैं। इसलिए आप ब्रेकफास्ट शॉप का बिजनेस कर सकते है।
ध्यान रहे की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक उचित जगह का चयन करना होगा, जहां नौकरी करने वाले लोग रहते हो। या फिर ऐसी जगह जहां लोग नौकरी करने आते हो।
हालांकि गांवों में आप जरूरत के अनुसार इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। यह एक Small Food Business Idea (In Hindi) है।
#5. ब्रेड बनाने का बिजनेस
ब्रेड एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसकी मांग पूरी दुनिया में होती है और आज तो ब्रेड की भी अनेक प्रकार की वेराइटिज आ चुकी है।
हालांकि इस फूड व्यावसाय को शुरू करने के लिए ज्यादा Investment की भी जरूरत नही होती है। ब्रेड बनाने के लिए कुछ कच्चे माल और हिटिंग मशीनों की जरूरत होती है, जिनकी प्राइस ज्यादा नही होती है।
आप गुगल या यूट्यूब से अलग-अलग प्रकार की ब्रेड बना सकते है तो यह आपके लिए एक Best Food Business Idea हो सकता है जिसे आप तीव्रता से बढ़ा सकते है।
#6. पापड़ या आचार का बिजनेस
मांग और जरूरत की दृष्टि से यह भी एक बेहद महत्वपूर्ण बिजनेस है, और साथ ही यह एक प्रकार का Small Food Business Idea (In Hindi) भी है।
मतलब इसे आप Low Invest और घर पर शुरू कर सकते है, और आप प्रोडक्ट की क्वालिटी और टेस्ट के आधार पर सफलता प्राप्त कर सकते है। पापड़ और आचार के उपयोग तो आप जानते ही होंगे।
पापड़ आप हर मौसम में बेंच सकते है और आचार जैसे पदार्थ का तो देश से बाहर निर्यात भी होता है। वैसे आचार ज्यादा टेस्टी होने पर जल्दी बिक जाता है। यदि आप अचार के बिजनेस को लेकर सीरीअस है तो यह विडियो देखे।
#7. जैम जैली बनाने का बिजनेस
जैम जैली का उपयोग कई खाद्य पदार्थों के साथ मिलाकर खाया जाता है और आज यह काफी प्रचलित भी है। हालांकि यह बिजनेस ग्रामीण लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है।
क्योंकि ग्रामीण इलाकों में फलों का उत्पादन किया जाता है। तो उन्हे कच्चे माल की प्राप्त सस्ती कीमत पर हो जाती है। ध्यान दे कि जैम जैली निर्माण के लिए फलों का उत्पादन अधिक होना होना चाहिए।
इस बिजनेस को भी Low Investment के साथ शुरू कर सकेत है और और Target ग्राहकों तक पहुंचा सकते है।
#8. चॉकलेट या आइस्क्रिम बनाने का बिजनेस
चॉकलेट और आइस्क्रिम के दिवाने पूरी दुनियां में मिल जाते हैं, क्योंकि इनके शौकीन बच्चे, जवान और बूजूर्ग सभी होते हैं। आप समझ चुके होंगे कि चॉकलेट बिजनेस भी एक अच्छा Food Business Idea है।
इस बिजनेस को आप Low Investment के साथ शुरू कर सकते है और इसे घर पर भी शुरू कर सकते है।
हालांकि आज चॉकलेट कई अलग-अलग रूपों में तैयार की जाती है। तो आप गुगल या यूट्यूब से सीखकर कुछ नये आइडिया के साथ अपने चॉकलेट बिजनेस को जोर-सोर से शुरू कर सकते है।
#9. चाइनीज फूड कार्नर का बिजनेस
आप यह तो जानते ही होंगे कि भारतीयवाशी स्वाद के शौकीन हैं, और लोग इन स्वाद के लिए चाइनीज फूड को भी काफी पसंद करते है।
आज चाइनीज फूड में चाउमीन, मोमोज हक्का नूडल्स, स्प्रिंग रोल इत्यादि काफी प्रसिद्ध है। इसलिए अच्छी कमाई के लिए आप चाइनीज फूड का बिजनेस शुरू कर सकते है।
जैसा की मैने आपको बताया कि भारत में स्वाद को प्राथमिकता दी जाती है। इसलिए आपको अपने फूड का स्वाद बढ़ाना होगा। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रशिक्षण ले सकते है। अतः यह आपके लिए एक अच्छा Fast Food Business Idea है।
#10. बिस्कुट या बैकरी का बिजनेस
बिस्कुट का बिजनेस एक प्रकार का Food Manufacturing Business Idea है। जिसका निर्माण घर, बैकरी और फैक्ट्री में किया जा सकता है।
इसके अलावा आज स्वाद और लुक के आधार पर बिस्कुट की अनेक वेराइटीज भी आ चुकी है। इसलिए लोग बिस्कुट ज्यादा पसंद भी करते है।
बिस्कुट का उपयोग ज्यादातर ब्रेकफास्ट में किया जाता है। तो आप चाय की दुकान, परचून की दूकान, थैला या अन्य रिटेल स्टोर के माध्यम से बेंच सकते है। बिजनेस को शुरू करने के लिए कम निवेश की आवश्यकता होती है।
#11. ऑर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेस
जनसंख्या के बढने के साथ खाद्य सामग्रीयों की मांग भी बढ़ गयी है, और उसकी पूर्ति के लिए कृषि में कई रसायनों का उपयोग किया गया।
जिसके आज कई दुषपरिणाम देखने को मिल रहे है। इसलिए लोग जैविक खेती से निर्मित उत्पादों की मांग कर रहे है। इसलिए अगर आपके पास जमीन है तो आप शुद्ध जैविक उत्पाद बना सकते है।
आपके उत्पादों की क्वालिटी अधिक समय तक अच्छी रही तो आपका बिजनेस काफी जल्दी सफल होगा। हालांकि जैविक उत्पादों की कीमत अधिक होती है। इसलिए इस बिजनेस में निवेश की थोड़ी ज्यादा जरूरत हो होती है।
#12. मसाले पाउडर का बिजनेस
यह हमारी Food Business Name Ideas की List में शामिल है, जिसे काफी कम निवेश से शुरू कर सकते है। बिजनेस को शुरू करने के लिए मसाला ग्राइंडिंग मशीन और कच्चे माल के रूप में मशालों की आवश्यकता होगी।
आप चाहे तो इनकी पैकिंग करके भी बिजनेस कर सकते है। मसालों की मांग देश के अलावा विदेशों में भी चल रही हैं।
आप अपने बिजनेस को बढ़ाते हुए काफी अच्छी सफलता भी प्राप्त कर सकते है। ध्यान रहे की आज स्वाद के आधार पर मसाले भी कई प्रकार के बनाये जा सकते हैं।
#13. दाल मिल का बिजनेस
इस बिजनेस का तात्पर्य ऐसे बिजनेस से है जिसमें दालों को बेंचने का बिजनेस किया जाता है। आज दाले कई प्रकार की मिलती हैं, और सस्ती भी होती है।
ध्यान देने की बात है कि दाले प्रोटीन की सबसे सस्ती और किफायती स्रोत होता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक सही क्षैत्र की पहचान करनी होगी, जहां से आपको कच्चा माल (दाल) सस्ती दामों पर मिल सके।
दाल मिल में दाल के छिलके उतारकर उन्हे फ्रेश तैयार किया जाता है। उसके बाद दालों को मार्केट में बेंचा जाता है। हालांकि इसके लिए कुछ मशीनों और मजदूरों की आवश्यकता होती है। यह एक गाँव में करने लायक बिजनेस है।
#14. फूड ब्लॉग या यूट्यूब बिजनेस
आज तेज दुनिया में हर व्यापार इंटरनेट के साथ तेज हो रहा है। अगर आपके पास फूड बनाने का अच्छा हुनर है तो आप उसे ब्लोग या यूट्यूब की सहायता से इंटरनेट की दुनिया में ला सकते है। और अगर आपका फूड इंटरनेट की दुनिया में फैल जाता है तो आपको ऑर्डर घर बैठे मिल जाएंगे।
ब्लोग और यूट्यूब आप स्वयं चला सकते है। अन्यथा आप कुछ लोगों को हायर करके अपने ब्लोग औऱ यूट्यूब चैनल उन्हे संभालने दे सकते है। इसमें 5 से 7 हजार रूपयें तक के निवेश की ज्यादा जरूरत नही होती है।
नोट: प्रत्येक बिजनेस को सफलता तक पहुंचाने के लिए बिजनेस प्लान और Marketing Strategies की जरूरत होती है।
FAQs:
Food Business Name Ideas List In Hindi
अब हम कुछ अन्य बिजनेस आइडियाज के नाम की लिस्ट को देखेंगे। हालांकि इनके बारे हम ज्यादा लिख नही पाएंगे, अन्यथा आर्टिकल बेवजह ज्यादा लंबा हो जाएगा। ये बिजनेस आइडियाज निम्नलिखित हैं, लेकिन ध्यान दे कि बिजनेस आइडिया के साथ बिजनेस प्लान और विपणन युक्तियों की आवश्यकता होती है।
Fast Food Business Ideas In Hindi
1. समोसा, कचोड़ी
2. स्प्रींग रोल
3. जलेबी
4. बड़ा पाव
5. लिट्टी चोका
6. बर्गर
7. पेस्ट्री
8. सैंडविच
9. फ्रेंच फ्राइज
10. ब्रेड
11. पास्ता
12. दही बड़े
13. आटे या सूजी के गोल गप्पे
14. चाट पापड़ी आदि।
उपरोक्त सभी बिजनेस को Low Investment के साथ शूरू कर सकते है। इसके अलावा इसमें लाभ भी बहुत ज्यादा मिलता है। हालांकि यह भी एक प्रकार से Small Food Business Ideas ही है।
Small Food Business Ideas In Hindi
1. नास्ता स्टॉल का व्यापार
2. जूस स्टॉल का व्यापार
3. होम टिफीन बिजनेस
4. फ्रूट स्टॉल का व्यापार
5. कुकिंग क्लास
6. चिप्स बनाने का बिजनेस
7. डेरी फार्म का बिजनेस
8. कॉफी शॉप
9. मुर्गी पालन का बिजनेस
10. मधली पालन का बिजनेस
इस बिजनेस को Low Investment के आधार पर चुना गया हैं। जिनसे आज ज्यादा मुनाफा कमाया जा रहा है।
Street Food Business Ideas In Hindi
1. इटली डोसा स्टॉल
2. पाव भाजी स्टॉल
3. मकई लावा स्टॉल
4. बिरयानी स्टॉल
5. बिरयानी स्टॉल
6. मोमो स्टॉल
7. समोसा चटपटी स्टॉल
8. मिठाई स्टॉल
9. सरबत स्टॉल
10. पानी पूरी स्टॉल आदि
फूड बिजनेस में कितना प्रॉफ़िट है
यदि आप छोटे लेवल और अच्छे से काम करते है तो आप 30 – 50 पर्सेन्ट तक का प्रॉफ़िट कमा सकते है बाकी आपके आइटम पर निर्भर करता है की उसे बनाने में कितनी लागत लगती है।
क्या फूड बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है
हाँ, ज्यादातर फूड बिजनेस 12 महीने चलते है जैसे पिज्जा, समोसे, मोमोस, चाउमीन, पानी पूरी आदि का बिजनेस।
उपरोक्त बिजनेस को आप शहर और ग्रमीण क्षैत्रों की गलियों में कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी निश्चित जगह जरूरत नही होती है। अच्छी ब्रिकी के लिए आप थैले का उपयोग कर सकते है और इन थैलों को आप स्कूल, ऑफिस या किसी समारोह आगे खड़ा कर सकते है।
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने 30 से अधिक Food Business Ideas In Hindi को शेयर किया है। इन बिजनेस आइडिया के द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते है और एक सफल Business Man / Woman बन सकते है। ध्यान दे की हमने यहां पर आपको Business Ideas दिये है।
लेकिन एक सफल बिजनेस की शुरू करने और लाभ प्राप्त करने के लिए Business Plan और Marketing Strategies का आवश्यकता होती है। इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले “Business Plan Kaise Banate Hai और सफल बिजनेस के लिए Marketing Strategies क्या होती है?” इन सवालों का जवाब जरूर प्राप्त कर ले। धन्यवाद!
Yes hame bi de do plz