Guru Trade 7 क्या है, इससे पैसे कैसे कमाये और यह Real है या Fake है? सभी जानकारी?

0
399

यदि आप ट्रेडिंग करके पैसा कनाना चाहते है तो ट्रेडिंग करने वाला एप्स कई सारे है जिसे अच्छी कमाई कर सकते है। उन ट्रेडिंग करने वाला एप्स में से गुरु ट्रेड 7 ऐप (Guru Trading 7 App) भी एक है।

अगर आपको गुरु ट्रेड 7 क्या है (Guru Trade 7 Kya Hai In Hindi), गुरु ट्रेड 7 ऐप डाउनलोड कैसे करें (Guru Trading 7 App Download Kaise Kare), गुरु ट्रेड 7 अकाउंट कैसे बनाए (Guru Trading 7 Account Kaise Banaye) और गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए (Guru Trading 7 Se Paise Kaise Kamaye), Guru Trade 7 Withdrawal Kaise Kare और ट्रेडिंग एप से पैसा कैसे कमाए? जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Guru Trading 7 Se Paise Kaise Kamaye, गुरु ट्रेड 7 क्या है, गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए और यह Real है या Fake है सभी जानकारी

इस आर्टिकल में Guru Trade 7 Details में जानेंगे और Guru Trade 7 Real Or Fake है अच्छे से समझेंगे।

वर्तमान समय में ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन पैसे कमाए जा रहे है, और इस Online Platforms में से एक ट्रेडिंग भी है। ट्रेडिंग के द्वारा प्रतिदिन 1000 रूपयें या उससे अधिक कमाये जा सकते है, हालांकि ट्रेडिंग कई तरह की होती है। ट्रेडिंग के लिए एप्लिकेशन या वेबसाइट की जरूरत होती है, जहां पर Stocks खरिदे व बेचे जा सकता हैं।

अगर ऐसे ऐप की तलाश करे, तो Guru Trade 7 एक ट्रेडिंग एप्प ही है। जहां पर स्टॉक को प्रतिदिन खरिदा व बेचा जा सकता है। लेकिन सवाल खड़े होते है कि Guru Trade Kya Hai, Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye, और यह Real है या Fake है, इत्यादि। इस आर्टिकल में हम Guru Trade 7 App का पुरा Review In Hindi देखेंगे।

इसे भी पढ़े:

Trading Se Paise Kaise Kamaye 2023 – ट्रेडिंग से पैसे कमाने का तरीका क्या है जाने और प्रतिदिन 1000 रूपयें की कमाई

5Paisa Review 2023: 5पैसा ऐप क्या है? 5पैसा ऐप डाउनलोड कैसे करें और 5पैसा ऐप पर ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए ?

Daily Paise Kaise Kamaye 2023 – डेली पैसे कमाने का तरीका जाने और रोजाना रु.1000 रुपये से ज्यादा कमाओ

Best Paise Kamane Wala Games – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करके खेले और रोज रु.1200 – 1800 रुपये कमाओ

Guru Trade 7 क्या है?

Guru Trade 7 App को ट्रेडिंग करने के लिए तैयार किया गया है, जो कि एक Trading Andoid Mobile Application है। इस एप्प को हाल-फिलहार में ही भारत में लॉंच किया गया है, जिसके फाउंडर का नाम अभी तक गुप्त है। आप ट्रेडिंग के बारे में अवश्य जानते होंगे, जिसके द्वारा हम प्रतिदिन पैसे कमा सकते है।

अगर आप इस एप्प के माध्यम से ट्रेडिंग करते है, तो आपको 20 रूपये से 1000 रूपयें का निवेश करना होगा, और इन पैसों से ऑनलाइन स्टॉक (शेयर्स) खरिदने होंगे। अब आप इन शेयर को एक दिन यानी 24 घंटे में कभी भी बेच सकते है।

अगर आपके स्टॉक की प्राइस बढ़ चुकी है, तो उसी समय अपने स्टॉक को बेच दे और लाभ प्राप्त कर ले। हालांकि स्टॉक के प्राइस घटते भी है, अत: सही समय और सही स्टॉक पर पैसे लगाकर पैसे कमाये जा सकते है।

यह एप्प आपको गुगल प्लेस्टोर पर मिल जाएगा, जहां पर आप इसे आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है। ध्यान दे कि इस एप में Stock Trading क लिए एप्प को Id Proof औऱ Bank Proof देने की जरूरत नही है। अगर आप पैसे निकालना और डालना चाहते है, तो इसके लिए Phonepay, Googlepay या कोई भी Upi Id का इस्तेमाल कर सकते है।

App Name:Guru Trade7 Pro – Online Trading App
Rating:4.6 Stars Out Of 5 Stars
Apps Reviews:152k (4.3 Stars)
App Size:11 Mb
गुरु ट्रेड 7 ऐप डाउनलोड्स50L+
गुरु ट्रेड ऐप Requires Android4.4 and up
Guru Trade 7 Online Supportsupport@gurutrade7.com
Guru Trade 7 Customer Care Number8348798582 / 7260910787
Guru Trade 7 Websitewww.gurutrade7.com

Related Article: Bharat Option Trading App Se Paise Kaise Kamaye 2023 – भारत ऑप्शन ट्रेडिंग ऐप से Step-By-Step ट्रेडिंग करके पैसे कमाए! जाने कैसे?

Guru Trade 7 Customer Care Number

Guru Trade7 App के कोई भी ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर देखने को नही मिले हैं। हालांकि इंटरनेट पर देखने से आपको दो नंबर मिलेंगे।

Guru Trade 7 Customer Care Number: 8348798582 / 7260910787

नोट: इन नंबरों पर पूरी तरह विश्वास न करें, हालांकि आप इन से अपने प्रश्न पूछ सकते है और उनसे संबंधित हल ले सकते हैं। लेकिन उनके साथ कोई भी अपने लिगल डॉक्यूमेंट बिल्कुल भी न शेयर करे। मतलब Otp, Bank Details, Aadhar Details, Pan Card, Id Proof, Family Details आदि जैसे जानकारी बिल्कुल भी शेयर न करे। अगर ज्यादा जरूरत है, तो आप ऐसी डिटेल्स स्वंय Guru Trade7 App को ही दे। उन्हे पर्सनल बिल्कुल भी डिटेल्स सेंड न करे।

ध्यान दे कि यह नंबर हम आपकों नही दे रहे है, इसलिए किसी भी तरह की अनहोनी पर हम जिम्मेदार नही होंगे। अत: पूरी सावधानी से कॉल करे और सभी कॉल को रिकॉर्ड करे और उसके भी प्रुफ मांगे।

अगर आप Guru Trade7 से हेल्प चाहते है, तो उनकी ऑफिशियल Email AddressSupport@Gurutrade7.Com” पर एक Mail सेंड कर सकते है, यह बिल्कुल सुरक्षित है। इसके अलावा आप एप्प के कस्टमर केअर चैट का सपोर्ट भी ले सकते है, लेकिन उनके साथ भी प्राइवेट रूप से डिटेल्स सांझा न करे।

इसे भी पढ़े:

Phonepe Account Kaise Banaye 2023 – फोन पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है आसान तरीके जाने!

Paytm Cash Kamane Wala Games 2023 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोजाना ₹500 – 1000 आसानी से कमाओ

Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye? बिग कैश ऐप डाउनलोड करे ओर गेम खेलकर रोजाना ₹ 1000 से 2000 रूपिये कमाए! जाने कैसे?

Guru Trade 7 Owner

इस ट्रेडिंग एप को हाल ही में अक्टूंबर 2020 को लॉंच किया गया था, लेकिन अभी तक इसके मालिक (Owner) की कोई जानकारी उपलब्ध नही है। और मालिक के पता न होने के कारण इसके Fake और Real होने के बारे कुछ नही कहा जा सकता है।

हालांकि देखा रहा है कि जिन लोगों ने इस एप्प का उपयोग किया है, वे इस एप्प की सर्विस से बहुत खुश है। आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन बहुत कम निवेश से ही ट्रेडिंग करे।

अगर Guru Trade7 App के Owner का पता चलता है, तो हम आपको अवश्य बताएंगे। चलिए अब हम यह जान लेते है कि Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye, लेकिन उससे पहले इसे डाउनलोड कैसे करे और उसका उपयोग कैसे करे? इनके बारे में जान लेते हैं।

गुरु ट्रेड 7 ऐप डाउनलोड कैसे करें (Guru Trading 7 App Download Kaise Kare)

इस एप्प को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, क्योंकि यह हमें  Playstore पर मिल जाता है। इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

Step 1: अपने मोबाइल पर Playstore खोले और उसके सर्च बार में Guru Trade7 टाइप करे।

Step 2: सर्च करने पर आपको पहला ऑपशन Guru Trade7 Pro – Online Trading App का मिलेगा, उसे क्लिक करे।

Step 3: अब इंस्टॉल बटन पर क्लिक करे और एप्प को डाउनलोड करे।

Step 4: इसके बाद Guru Trade7 एप्प ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाएगा। अब आपको सिर्फ ऑपन ऑपशन पर क्लिक करना है।

Important Point:

यदि आपको बिजनेस प्लान कैसे बनाए और बिजनेस कैसे करें Step-By-Step जानकारी चाहिए तो moneyearnerapp.com वेबसाइट की टीम बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है अच्छी तरह जानकारी दी है जिसे आपको पढना चाहिए। अपना काम कैसे शुरू करें यहाँ पर क्लिक करे: Business Kaise Kare In Hindi जाने!

Guru Trade 7 App पर Account कैसे बनाए

यहां पर अकाउंट बनाना भी बिल्कुल आसान है, बस आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फोलो करना है।

Step 1: सर्वप्रथम Guru Trade7 Pro App को खोले।

Step 2: अब आपको नीचे की तरफ “Me” का ऑपशन मिलेगा, उसे क्लिक करे।

Step 3: इसके बाद Sign In पर क्लिक करे।

Step 4: अब आपको अकाउंट बनाने के लिए दो विकल्प, Email Id और Facebook मिलते हैं।

Step 5: अगर आपके फोन में Facebook पर अकाउंट तैयार है, तो आपको सिर्फ Facebook विकल्प पर क्लिक करना है। इससे अकाउंट स्वत: ही बन जाएगा।

इसके अलावा आप अपने Email Id और पासवर्ड देकर भी अकाउंट कर सकते है।

नोट: इस एप्प में आपको बेंक डिटेल्स और Personal Id Proof देने की ज्यादा जरूरत नही हैं, मतलब आप इन डिटेल्स के बिना भी इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप एप्प में पैसे डालना और एड करना चाहते है तो आप Googpay, Phonepay या Upi Id का उपयोग कर सकते है। यहां पर पैसे Windrow करना बेहद आसान है।

ध्यान दे कि यहां पर आपको दो तरह के अकाउंट मिलते हैं, Demo और Real अकाउंट। डेमों अकाउंट में आपको नकली पैसे मिलते है, जिससे आप ट्रेडिंग करके निकलनी में पैसे कमा सकते है और इस तरह आप डेमो अकाउंट से सिख सकते है।

इसके बाद आपको Real Account पर क्लिक करना है और उपरोक्त प्रक्रिया के द्वारा अपना वास्तविक अकाउंट तैयार करना है।

पैसा कमाना चाहते है तो पढ़े:

Ludo Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye 2023 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज ₹800 – 1500 रुपये तक कमाओ

Blogging Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे ब्लोगिंग कैसे करे और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 जाने

गुरु ट्रेड 7 ऐप से पैसे कैसे कमाए (Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye)

Guru Trade 7 App का उपयोग करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है, क्योंकि यहां पर आपको सिर्फ ग्राफ के ऊपर व नीचे जाने का सही अनुमान लगाना है और अपनी Predict देनी है। अगर आप सही विकल्प पर क्लिक करते है तो आपके पैसे दुगुने हो जाएंगे। और इन पैसों को आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Guru Trade 7 App से पैस कैसे कमाए, इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया से ट्रेडिंग करनी होगी और पैसे कमाने होंगे।

  • Guru Trade 7 Pro से पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम एप्प को खोले।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको बहुत सारी करेंसी मिलेंगी, जिनमें से किसी एक करेंसी को चुनना है।
  • आप उसी करेंसी को चुने जिनके बारे में आप जानते हो या उसके बारे में अनुमान आसानी से लगा सकते हो।
  • अब आपको Predict (अनुमान) लगाना है कि उस करेंसी का ट्रेड ग्राफ ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा।
  • अपने Predict के आधार पर आपको पैसे निवेश करने है, लेकिन 100 रूपयें से ज्यादा बिल्कल भी न करे।
  • यहां पर आप 20 या 30 रूपये के निवेश शूरू कर सकते है।
  • अगर ग्राफ के ऊपर व नीचे आने के सही विकल्प को चुनते है तो आपके पैसे सीधे ही दुगुने हो जाएगा, और अगर आपका विकल्प गलत होता है तो आपको पैसे नही मिलेंगे।
  • आपकों यहां पर सिर्फ ग्राफ देखना है और अनुमान लगाना है कि अगले समय में ग्राफ उपर जाएगा या नीचे जाएगा। मतलब ग्राफ उपर जाएगा तो आपको “Call” ऑपशन पर क्लिक करना है, और अगर ग्राफ नीचे जाएगा तो आपको “Put” ऑपशन पर क्लिक करना है।
  • अगर आपने सही विकल्प को चुना तो आपके पैसे दुगुने हो जाएंगे।

नोट: इस एप्प में वास्तव आपके पैसे सही विकल्प चुनने पर दुगुने हो जाते है, लेकिन वर्तमान में पैसे को Windrow करने में काफी समय लग रहा है। कई लोगों के कमेंट आ रहे है कि उनके पैसे निकल नही रहे है और किसी के निकल रहे है तो वे पैसे बैंक में Credit नही हुए हैं। अत: इस एप्प के True या Fake के बारे में कुछ भी नही कहा जा सकता है।

हमारी सलाह है कि आप 1000 रूपयें से ज्यादा पैसे का निवेश न करे, और उसके Windrow होने तक इंतजार करे।

नोट: अब आप समझ चुके होंगे कि Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye? लेकिन ट्रेडिंग क्या है और कैसे करते है? इसके बारे में थोड़ी-सी संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित हैं।

Guru Trade 7 Me Trading Kaise Kare

यहां पर ट्रेडिंग करने का तरिका बेहद आसान है, मतलब सिर्फ आपको एक करेंसी चुननी है और उस करेंसी के Up या Down ग्राफ के आधार पर ट्रेडिंग करनी है। अगर आपका अनुमान सही होता है तो आपके निवेश के पैसे दुगुने हो जाएगा अन्यथा गलत होने पर पैसे नही मिलेंगे।

इसके अलावा अन्य एप्पस भी है, जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग कर सकते है और सही तरिके से पैसे कमा सकते है। जैसे Zerodha Kite, Angel Broking, Upstox Pro, Groww App, Sharekhan App इत्यादि। ये ऐप्पस बिल्कुल Legal है, और इन पर अगर आप पैसे कमा लेते है तो उन्हे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन खतरा जरूर रहता है, क्योंकि आपने जिस स्टॉक पर पैसे लगाए है, हो सकता है कि उस स्टॉक प्राइस अगले समय में कम हो जाएगा।

इन ऐप्पस में ट्रेडिंग करने के लिए आपको ट्रेडिंग की जानकारी होनी चाहिए, और कुछ रिसर्च करने के बाद ही आपको स्टॉक पर पैसे लगाने चाहिए, ताकि आपको बिल्कुल भी नुकसान न हो।

यह भी पढ़े:

Dollar Kamane Wala Apps 2023 – डॉलर कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोजाना $2 – 10 डॉलर कमाओ]

Gaon Me Paise Kaise Kamaye 2023 – गांव में पैसे कमाने के तरीके जिसे गाँव में रहकर अच्छी कमाई कर सकते है, जाने कैसे?

Guru Trade 7 Minimum Deposit है और कैसे करे?

यदि आप Guru Trade7 में Deposit करके पैसा कमाना चाहते है तो Guru Trade Minimum Deposit Limit रु.100 रुपये है और ज्यादा से ज्यादा करने के लिए कोई लिमिट नहीं है।

यदि आपको गुरु ट्रेडिंग 7 में डिपाजिट करना है तो सबसे पहले Guru Trade 7 Login करे और Me के विकल्प पर क्लिक करके डिपाजिट पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको UPI Like Apps जैसे: गूगल पे, फोने पे या डायरेक्ट बैंक से कर सकते है।

Guru Trade 7 Withdrawal Kaise Kare

यहां पर पैसे निकालने की प्रक्रिया बेहद आसान है क्योंकि Guru Trade 7 Minimum Withdrawal करने के लिए आपको Phonepay, Paytm, Google pay और Upi Id का विकल्प मिलता है। आप किसी भी माध्यम से पैसों को बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।

पैसे निकाने के लिए कम से कम Guru Trade 7 Withdrawal Limit 300 रूपयें है, अगर आपके अकाउंट में 300 रूपयें है तो उसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा आप दिन में पांच बार ही Guru Trade 7 Withdrawal कर सकते है, इससे ज्यादा नही कर सकते हैं।

Guru Trade 7 Reviews

अगर इसके कस्टमर रिव्यू की बात करें, तो शुरूआती समय में इस ऐप्प को 4.3 स्टार्स की रेटिंग मिली है। लेकिन अभी पता चल रहा है कि ऐप्प में पैसे तो दुगुने हो रहे है लेकिन उन पैसों को बैंक में ट्रांसफर नही कर पा रहे है। कई बार पैसे ऐप्पस से Windrow हो जाते है, लेकिन बैंक में पहुंचते ही नही है। Users के Review में पैसे Windrow से संबंधित बहुत सारे कमेंट देखने को मिल रहे हैं।

गुरु ट्रेड 7 असली है या नकली?

इस ऐप्प के बारे में यह बताना बिल्कुल मुश्किल है कि Guru Trade 7 Pro एप्लिकेशन Fake है या True है। मतलब कुछ कारणों से यह एप्प सही लगता है तो कुछ कारणों से यह ऐप्प गलत या फेक लगता है। अत: पूरी तरह से नही कहा जा सकता है कि यह एप्प सही है या नही।

Guru Trade App सही क्यों है:

1.यह एप्प गुगल प्लेस्टोर पर मिलता है, अत: गुगल प्लेस्टोर पर आने वाले सभी ऐप्प सुरक्षित होते है। क्योंकि गुगल प्लेस्टोर पर आने वाला ऐप्प कानूनी निर्देशों का पालन करता है।

2. इसके अलावा Google Playstore पर Guru Trade7 Pro ऐप्प के Home Page पर रिव्यू रेटिंग 4.3 स्टार्स है, अत: इसे सचा माना जा सकता है।

3. यह एप्प आपके पैसों को सच्च में डबल कर देता है।

4. इस एप्प में आपको बैंक डिटेल्स और Personal Documents जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, Kyc आदि देने की आवश्यकता नही है।

उपरोक्त कारणों से यह एप्प सही व Real लगता है।

Guru Trade App गलत क्यों है:

1. इस एप्प के मालिक का अभी तक कुछ पता नही है, अत: इस ऐप्प के Fake होने के ज्यादा चांस है।

2. इस ऐप्पस में पैसे तो दुगने होते है, लेकिन उन पैसों को आसानी से Windrow नही कर सकते है। हालांकि शुरूआती समय में पैसे बहुत जल्द बैंक ट्रांसफर हो जाते थे। लेकिन अब पैसे Windrow नही हो पाते है। और कुछ लोगों के तो पैसे ऐप्पस से Windrow हो जाते है लेकिन बैंक में पहुंचते (Credit) ही नही है।

इसलिए इस एप्प को गलत माना जा सकता है। हो सकता है कि यह ऐप्प लाखों लोगों के पैसे लेने के बाद चला जाए। इसलिए बहुत कम पैसों के साथ ही ट्रेडिंग करे। और 300 रूपयें मिलने पर पहले बैंक में ट्रांसफर करे और उसके फिर से निवेश करने के बारे सोचे।

अत: Guru Trade 7 Is Legal In India, हां यह Google Playstore में होने के कारण Legal हो सकता है, लेकिन Guru Trade 7 Is Safe Or Not इसके बारे में हम कुछ नही कह सकते है।


निष्कर्ष: Guru Trading 7 App Se Paise Kaise Kamaye – गुरु ट्रेड 7 ऐप से पैसे कैसे कमाए?

इस आर्टिकल में हमने जाना कि Guru Trade 7 क्या है, Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye, Guru Trade 7 Real Or Fake और Guru Trade 7 Reviews क्या है? अंतिम रूप में मै आपको बताना चाहुंगा कि इस ऐप्प के असली मालिक का पता नही है और साथ पैसे Windrow में समस्या हो रही है, इसलिए बहुत सावधानी से कम पैसों से ही निवेश करे। अन्यथा आप ट्रेडिंग के लिए अन्य ऐप्प Zerodha Kite, Angel Broking आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Ladies Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023? प्रतिमाह ₹20 – 50 हजार कमाओ

YouTube Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे यट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाने और डॉलर में कमाई करे

2023 में Amazon Se Online Paise Kaise Kamaye – अमेजन से पैसे कमाने का तरीका जाने और पैसे कमाए?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here