आमतौर पर देखा जाए तो महिलाएं अपनी फॅमिली और बच्चों के कारण करियर को स्टॉप कर देती है, लेकिन अब महिलाएं अपने फॅमिली के साथ रहकर भी अपने सपनों को पूरा कर सकती है क्योंकि आजका यह लेख हाउस वाइफ के लिए जॉब (Housewife Ke Liye Job) के बारे में बताए गए है, जिससे महिलाएं घर पर बैठे जॉब करके अच्छा खासा पैसा कमा सकती है।
इसलिए अगर आप एक महिलाएं है और घर बैठे जॉब करके पैसा कमाना चाहती है तो महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब आर्टिकल महिलाएं के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे।

कुछ महिलाओं की सोच ऐसी होती है कि वह अपने घर का खर्चा और सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने ही घर से कोई बिजनेस करना चाहती हैं। लेकिन यहाँ पर Housewife Ke Liye Ghar Baithe Business कोनसा करें समझ नहीं आती है।
ऐसी महिलाएं जो चाहती हैं कि पति के साथ साथ अपना कोई छोटा-मोटा कार्य करना तो इसके लिए Housewife Jobs Ideas के जानकारी होना चाहिए, जिसे इस्तेमाल करके आप अपने जीवन को अधिक सुचारू रूप से चलाया जा सकती है।
कुछ महिलाएं घर का सारा कार्य करने के बाद पूरे दिन Free रहती हैं और उनके पास अन्य कोई कार्य नहीं होती है तो आप Housewife Jobs Near Me सर्च करके कार्य कर सकती है।
इसलिए आज हम आपको इस लेख में Housewife Ke Liye Ghar Baithe Kaam और Housewife Work At Home Ideas In Hindi में संपूर्ण जानकारी जानने के लिए बस हमारे साथ शुरू से लेकर अंत तक बने रहना है।
Table of Contents
हाउस वाइफ के लिए जॉब या नौकरी (Housewife Ke Liye Job)
यहां पर हम आपको हाउसवाइफ जॉब्स के लिए विभिन्न प्रकार की बिजनेस या नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, यह पर हाउसवाइफ जॉब्स एट होम कर सकते हैं।
आप हमारे द्वारा बताए गए विभिन्न प्रकार के कार्यों में से अपनी पसंद का कोई भी कार्य चुनकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए।
आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से कार्य हैं, जिनको Housewife Ke Liye Job अपने घर पर रहकर कर सकती है और इनमें कुछ ऐसे भी कार्य हैं जिनको एक साथ भी किया जा सकता है।
Top Business Ideas List:
Small Business Ideas In Hindi 2023 – टॉप मुनाफे देने वाला स्मॉल बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया
30+ Food Business Ideas In Hindi 2023 – बेहतरीन खाद्य व्यापार विचारों जिसे आज ही शुरू करें?
1. सिलाई मशीन का कार्य से कमाए
यह एक ऐसा कार्य है जिसको ज्यादातर सभी महिलाएं कर लेती हैं और Housewife Ke Liye Job Ghar Baithe में आपको अपना पैसा निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं होती।
सिलाई मशीन के कार्य को Start करने के लिए बस आपको एक सिलाई मशीन की आवश्यकता है यदि आप से सिलाई मशीन का कार्य आता है तो महिलाएं यह कार्य अवश्य शुरू करना चाहिए।
यदि इस कार्य के द्वारा पैसे कमाने की बात की जाए तो इसमें एक अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है क्योंकि एक Ladies Suit सिलने की कीमत ₹500 से ₹600 के लगभग होती है।
यदि आप 1 दिन में 3 से 4 सूट सील लेती हैं तो आप प्रतिदिन में लगभग ₹1500 से ₹1800 की कमाई कर पाएंगे, परंतु इसके लिए सिलाई प्रतिदिन आना भी जरूरी है।
महिलाएं अपनी सिलाई का प्रमोशन जितना ज्यादा करेंगी उतनी ही ज्यादा Income कर पाएंगी, इसके लिए महिलाएं अपने बैनर या बोर्ड लगाकर अपना प्रमोशन कर सकती हैं।
2. Tution Teacher बनाकर पैसे कमाए
यदि आप पढ़ी-लिखी हैं तो आप अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का कार्य कर सकते हैं इस Housewife Work From Home Ideas के द्वारा भी लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
यह कार्य करने के लिए महिलाएं को कहीं पर जाने की आवश्यकता भी नहीं है, यह Housewife Ke Liye Ghar Baithe Kaam में से बहुत बेहतर कार्य है, तथा मात्र 1 से 2 घंटे या 3 घंटे में यह कार्य संपन्न हो जाता है।
यदि आपने अपनी पढ़ाई Science Side से की है या फिर आपको इंग्लिश की एक अच्छी खासी नॉलेज है तो आपको और भी ज्यादा फायदा होने वाला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Math और English की ट्यूशन पढ़ाने वाली Teacher एक-एक बच्चे से ट्यूशन के प्रति महीना ₹1000 तक चार्ज करती है।
यह Housewife Ke Liye Rojgar करने के लिए आपको किसी प्रकार का अपना कोई पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं होती और आप जितना अधिक बच्चों को अच्छा ट्यूशन देंगे आपकी उतना ही अधिक प्रमोशन होगा।
आप घर पर रहकर ट्यूशन पढ़ाकर प्रति महीना ₹25,000 से ₹30,000 रुपए तक की कमाई कर सकती हैं और प्रतिदिन आपको मात्र 2 से 3 घंटे पढ़ाने की आवश्यकता होगी।
3. ब्यूटी पार्लर के कार्य से पैसा कमाए
आपको पता है आज के समय महंगाई का दौर है और यहां पर लोग Beauty के नाम पर दूसरों को पागल बना कर एक अच्छे खासे पैसे ऐंठते हैं।
यदि आपकी ब्यूटी पार्लर का कार्य आता है तो महिलाएं निश्चित रूप पर अपने घर पर इस Housewife Best Jobs को शुरू करें, यदि आप से यह कार्य नहीं भी आता है तो आप 2 से 3 महीने में इसको सीख सकते हैं।
आपकी अपने नजदीक में ही बहुत ब्यूटी पार्लर देखने को मिल जाएंगे जिसमें आप मात्र दिन मे एक घंटा जाकर इस Housewife Jobs Courses को 2 से 3 महीने में आसनी से सीख सकती है।
यदि आपने इस कार्य को सीख लिया है तो आप भी महिलाओं का ब्यूटी पार्लर का कार्य करके अपनी Income की शुरुआत कर सकती हैं।
इस कार्य के अंदर Income बहुत ज्यादा है क्योंकि एक महिला का ब्यूटी पार्लर का कंप्लीट कार्य करने पर ₹10,000 से ₹20,000 तक चार्ज किए जाते हैं।
इस Ladies Job के अंदर आपको लागत कीमत तो ज्यादा देखने को नहीं मिलती परंतु इस घर बैठे कार्य को करने में समय थोड़ा ज्यादा लग जाता है।
यह कार्य भी पूरी तरह से आपकी Skill और प्रमोशन पर टिका हुआ है आप जितना अधिक अच्छे से कार्य करती हैं उतना ही ज्यादा आपका प्रमोशन होता है जिससे आपकी Income और भी ज्यादा होती है।
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
यदि आपको थोड़ा बहुत मोबाइल चलाना और इंटरनेट की दुनिया की थोड़ी समझ है तो आपको यह कार्य अवश्य शुरू करना चाहिए।
अगर आपको “Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए” के जानकारी चाहिए तो आइए जानते है यह कार्य किस प्रकार किया जाता है और यह कार्य आखिर है क्या इसके बारे में आपको थोड़ी जानकारी देने का प्रयास करते हैं।
आपने Online Shopping के बारे में सुना होगा जिसमें लोग Amazon, Flipkart जैसी एप्लीकेशन पर Online Order करके अपने लिए विभिन्न प्रकार की चीज़े मंगाते है।
आपको इस Housewife Job Options के अंदर बस इन्हीं Amazon, Flipkart के प्रोडक्ट बेचने होते हैं और यह कार्य भी आप बिना पैसों के घर पर रहकर कर सकते हैं।
इस Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए तो सबसे पहले आपको Amazon या Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना एक Affiliate Account बनाना होता है।
जब आप अपना सफलतापूर्वक अकाउंट बना लेते हैं तो इसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उस प्रोडक्ट की Link को Copy करने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Share करें।
जब आपके द्वारा Share की गई Facebook, Instagram पर लिंक को Click करके कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका कुछ कमीशन आपको प्राप्त होता है।
इस प्रकार आप इस कार्य को अपना कोई बिना पैसा लगाए अपने घर से ही कर सकते हैं और इसके द्वारा प्रति महीना पैसा कमा सकते हैं।
इससे भी पढ़े:
5. मेहंदी डिजाइन बनाकर कमाए
शहरी क्षेत्र में मेहंदी का डिजाइन बहुत ही ज्यादा Popular है और इस मेहंदी डिजाइन के द्वारा महिलाएं अपने घर पर रहकर ही प्रति महीना ₹20,000 तक की कमाई आसानी से कर लेती हैं।
यदि आपके पास भी मेहंदी लगाने की एक अच्छी कला है तो आपको निश्चित रूप से मेहंदी कैसे लगाएं को अवश्य शुरू करना चाहिए क्योंकि यह कार्य हमेशा चलता रहता है।
मेहंदी का एक ऐसा कार्य है जिसको महिलाएं बिना किसी Function के भी अपने हाथों पर लगवाना पसंद करती हैं इस कारण से यह मेहंदी आकृति प्रतिवर्ष चलता रहता है।
यह भी एक ऐसा कार्य है जिसमें आपको अपना पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं होती और इस कार्य के अंदर आपको अपना पैसा किसी भी तरह से Invest करना नहीं होता केवल Income ही होती है।
मेहंदी आपको नाममात्र खर्चे में मार्केट के अंदर मिल जाती है और आपको बस अपनी कला के तौर पर पैसे को कमाना है।
आप जितनी अधिक आकर्षक मेहंदी डिजाइन सिंपल दूसरी महिलाओं को लगाती हैं उतना ही ज्यादा प्रमोशन आपका होता है और आपको अधिक कमाई करने का मौका मिलता है।
6. टिफिन का कार्य करके कमाए
यदि आप एक ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां पर Students बहुत ज्यादा है तो आप टिफिन का कार्य कर सकते हैं यह कार्य ऐसा है जिसमें आपको प्रति महीना एक निश्चित कमाई होनी अनिवार्य है।
आपको पता होगा कि जहां पर बच्चे पढ़ाई के लिए रहते हैं तो वह सभी होटल का खाना, खाना पसंद नहीं करते, आप अपना घर का बना हुआ खाना छात्रों को उपलब्ध करा कर पैसे कमा सकते हैं।
इस Housewife Jobs At Home के द्वारा पैसे कमाने के 2 तरीके होते हैं या तो आप प्रति महीना चार्ज कर सकते हैं या फिर आप 1 सप्ताह के हिसाब से अपना खाना बेच सकते हैं।
इस घर बैठे जॉब में आपके पैसा मरने के चांस बहुत ही ज्यादा कम होते हैं क्यूंकि इसमें 1 महीने का पैसा पहले ही छात्रों द्वारा एडवांस ले लिया जाता है।
यदि आपके पास स्टूडेंट या फिर ऐसे लोग हैं जिनको खाने की आवश्यकता है तो आपको यह कार्य निश्चित रूप से शुरू कर देना चाहिए क्योंकि इससे भी प्रति महीना अच्छी कमाई की जाती है।
7. Sell का कार्य से पैसे कमाए
यह Housewife Ke Liye Job पूरी तरह से आपकी Skill पर निर्भर करता है और यदि आपके अंदर वास्तव में एक ऐसी कोई Skill है तो आप निश्चित रूप से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमाने वाले हैं।
उदाहरण के लिए यदि आप एक अच्छी पेंटिंग बनाना जानते हैं तो आप अपनी बनाई हुई पेंटिंग को ऑनलाइन Flipkart या Amazon पर Sell कर सकते हैं।
यदि आपके अंदर ऐसी कोई भी Skill मौजूद है जिसको आप बनाकर Online Sell कर सकते हैं तो यह आपको शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि यह महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब है, इससे आप प्रति महीना बहुत अच्छी कमाई करने वाले हैं।
आप यदि किसी की फोटो को देखकर उस की पेंटिंग बनाना जानते हैं तो आप यह भी कार्य ऑनलाइन कर सकते हैं आपको लोग ऑनलाइन फोटो Send कर देते हैं जिसकी उन्हें पेंटिंग चाहिए।
मार्केट के अंदर अच्छी पेंटिंग की डिमांड हमेशा बनी रहती है और लोग Painting को बहुत अच्छी कीमत पर खरीदते हैं।
यदि आप अपनी Skill का उपयोग करते हुए Online Jobs For Housewives कोई भी Product Sell कर पाते हैं तो आप इससे प्रति महीना ₹30,000 से ₹40,000 तक की कमाई कर पाएंगे।
8. खाना बनाने का कार्य से पैसे कमाए
यह Uneducated Housewife Jobs के लिए है जिनकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर है और वह अन्य किसी प्रकार का कार्य नहीं कर सकती साथ ही साथ वह अनपढ़ भी हैं।
आपको इस Housewife Jobs At Home करने के लिए घर के बाहर जाने की भी आवश्यकता होगी आप अपने आसपास रहने वाले लोगों के घर जाकर खाना बनाने का कार्य कर सकते हैं।
आप इस Housewife Ke Liye Rojgar को अपने समय के अनुसार सुबह या शाम अथवा दोनों समय कर सकते हैं इसके लिए आप प्रति महीने के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।
यदि आप शाम के समय 4 से 5 लोगों के घर भी खाना बनाने का कार्य करते हैं तो Housewife Salary ₹20,000 से अधिक की कमाई कर लेते हैं।
शहरी क्षेत्र में केवल एक समय का खाना बनाने का चार्ज ₹5,000 से ₹6,000 किया जाता है और यह भी कार्य आप अपना बिना पैसे लगाए शुरू कर लेते हैं।
यदि आपको हाउस वाइफ के लिए जॉब करने के साथ-साथ घर से बाहर जाने में कोई आपत्ति नहीं है तो आप निश्चित रूप से इस Housewife Ke Liye Ghar Baithe Business को कर सकते हैं।
हाउसवाइफ के लिए जॉब फायदे (Housewife Ke Liye Job)
हमने आपको ऊपर महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब In Hindi में जानकारी दी है और इनमें से ज्यादातर सभी Jobs से बिना पैसे Invest किए शुरू कर सकते हैं।
आइए अब जानने का प्रयास करते हैं कि आखिर Housewife Ke Liye Job के क्या फायदे हैं और इनको क्यों करना चाहिए।
- आप ज्यादातर सभी प्रकार की Mahilaon Ke Liye Ghar Baithe Job बिना पैसा लगाए कर सकते हैं।
- इस प्रकार की नौकरी में आपको कार्य करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है इससे आपको Extra खर्चा करना नहीं होता।
- आप इस Housewife Work From Home Ideas के अंदर एक साथ दो जॉब भी कर सकते हैं उदाहरण के लिए यदि आप ट्यूशन Teacher का कार्य करते हैं तो आप इसके साथ एक और अन्य कार्य कर सकते हैं।
- यदि आप भी अपनी अपने पति के साथ साथ अपने घर पर रहकर कार्य करती हैं तो आप अपने जीवन यापन को और अधिक सुचारू रूप से चला पाएंगे।
इससे भी पढ़े:
2023 में Amazon Se Online Paise Kaise Kamaye – अमेजन से पैसे कमाने का तरीका जाने और पैसे कमाए?
Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye – गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए बेहतरीन तरीका जाने
Dollar Kamane Wala Apps 2023 – डॉलर कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और घर बैठे डॉलर में कमाई करे
FAQs- Housewife Work At Home Ideas In Hindi
Housewife के लिए सबसे अच्छा कार्य कौन सा है?
हमने ऊपर आपको जितने भी Housewife Ke Liye Job बताए हैं वह सभी कार्य हाउसवाइफ के लिए ही है आप इन कार्यों में से अपनी पसंद का या अपनी Skill के मुताबिक कोई भी कार्य कर सकते हैं।
Housewife की नौकरी करके कितना पैसा कमाया जा सकता है?
हाउसवाइफ की नौकरी के द्वारा कमाया जाने वाला पैसा आपके क्षेत्र तथा आपके कार्य पर निर्भर करता है यदि फिर भी एक औसतन पैसे की बात की जाए तो आप प्रति महीना ₹20,000 से ₹30,000 आसानी से कमा सकते हैं।
अनपढ़ महिला के लिए कौन सा सबसे अच्छा कार्य है?
यदि आप Uneducated Housewife Jobs की तलाश कर रही है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप घर पर रहकर तब भी ऐसे बहुत से कार्य कर सकती हैं जिससे अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है जैसे पेंटिंग का कार्य, ब्यूटी पार्लर का कार्य, मेहंदी लगाने का कार्य, टिफिन का कार्य इत्यादि।
Conclusion: Housewife Jobs In Hindi
दोस्तों यदि आप हाउस वाइफ के लिए जॉब की तलाश कर रहे थे जिसको घर पर रहकर किया जा सके और साथ ही साथ उससे पैसे कमाए जा सके।
तो आज हमने आपकी इस बात को ही ध्यान में रखते हुए Housewife Ke Liye Job के बारे में जानकारी दी है जिनको सभी Housewife Jobs In Home में आसानी से कर सकती हैं।
आज हमने Housewife Ke Liye Job In Hindi में जितनी भी नौकरी के बारे में चर्चा की है ज्यादातर वह सभी नौकरियां बिना अपना पैसे लगाए शुरू की जा सकती है जिससे आपको और अधिक मुनाफा प्राप्त हो।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा Mahilaon Ke Liye Ghar Baithe Job के लिए दी गई यह सभी जानकारी काफी अच्छी लगी होंगी।
हमारा आपसे एक विनम्र निवेदन है यदि कोई व्यक्ति या महिला हाउसवाइफ के लिए जॉब से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहती है तो हमारी इस पोस्ट को वहां तक पहुंचाने का कष्ट करें।
यदि आपका हमारी इस पोस्ट Housewife Jobs Work From Home In Hindi से संबंधित कोई भी सवाल या हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें। धन्यवाद!