दोस्तों, अगर आपको Phone Pe Kya Hai, Phonepe App Download Kaise Kare और Phone Pe Account Kaise Banaye 2023 में यानि फोन पे के बारे में जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरी तरह पढ़ सकते है।
अभी देखा जाए तो पैसे ट्रांसफर करने वाला ऐप्स कई सारे है जिस में से Phonepe App भी एक है। फोन पे अकाउंट बनाना काफी आसान हो गया है, फोन पे डाऊनलोड करने के बाद कोई भी Phone Pay App पर अकाउंट बना सकते है।

आपको पता होगा इस डिजिटल दुनिया ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है, क्योंकि डिजिटल दुनिया में बहुत-सारे अजुबे देखने को मिलते है जिसकी कल्पना नही की जा सकती है। इसी तरह Money Transfer App भी है, जों कुछ ही सैकेंड में एक जगह से दूसरी जगह पैसे ट्रांसफ कर सकता है।
आज हम ऐसे ही एक Best Paise Transfer Karne Wala App यानि Phone Pay App के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे और जानेंगे कि Phonepe Account Kaise Banaye?
इस लेख में हम Phone Pe App की पूरी जानकारी लेंगे, जैसे Phonepe App Kya Hai, Phonepe उपयोग कैसे करे या कैसे चलाये, Phonepe KYC Kaise Kare, Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye आदि। हालांकि देखा जाए तो भारत में Paisa Transfer Karne Wala Apps बहुत-सारे हैं, जैसे Phonepe, Paytm, Google Pay, Mobiwik, Free Recharge आदि।
देखा जाए तो Phonepe App काफी ज्यादा लोकप्रिय एप्लिकेशन है, जो आपको Money Transfer से संबंधित कई सुविधाएं देता हैं, जैसे Contact Number, UPI, Bank Transfer, Incurrence, Shop Money Transfer, Bill Pay, Ticket Booking आदि। इसके अलावा UPI के द्वारा आप किसी अन्य Money Transfer App (Gpay, Paytm, Mobiwik आदि) के साथ पैसे का लेन-देन कर सकते है।
आइये जानते है फोन पर अकाउंट कैसे बनाएं और फोन पे से पैसे कैसे कमाए 2023 में?
Important Point: यदि आपको पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करना है तो Best Paise Kamane Wala Games Download करे और हर दिन रु.2000 से ज्यादा कमाओ (घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम अभी डाउनलोड करे)
यह भी पढ़े:
Table of Contents
Phonepe App क्या है, संस्थापक और कंपनी एड्रेस
जैसा की मैने आपको बताया कि यह एक Online Money Transfer करने वाला एप्प है, और यह Online Paise Transfer Karne Wale Apps में से सबसे सुरक्षित व फायदेमंद एप्प है। Phonepe App बहुत सारी सुविधाएं देता हैं, जैसे मोबाइल रिचार्ज, टिकट बुकिंग, मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑफलाइन शॉपिंग, हॉटल बुकिंग, बिल पे, इंसॉरेंस आदि।
इसके अलावा यह एप्प आपको पैसे कमाने के मौके भी देता हैं, मतलब आपको टॉपअप, रिवार्ड, ऑफिर, रिचार्ज आदि पर कैशबेक दिये जाते है। इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। इस फोनपे एप्प को Flipkart E-Commerce कंपनी के स्वामित्व द्वारा डिजाइन किया गया है।
इस एप्प में पैसे ट्रांसफर के लिए UPI का इस्तेमाल किया जाता है और इस UPI से आप किसी भी अन्य मनी ट्रासंफर एप्प से पैसों का लेन-देन कर सकते है।
इस एप्प को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस भी दिया गया है, अत: यह सुरक्षित एप्लिकेशन है। फोनपे सुविधाओं को और अधिक सरल करने के लिए वॉलेट भी देता है।
Phonepe App Download Kaise Kare – फोन पे डाउनलोड कैसे करें?
अगर आपको फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाएं और फोन पे से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी चाहिए तो सबसे पहले फोन पे ऐप डाउनलोड करना होगा। Phonepe App Download करने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है:
अगर आपके पास फोनपे है, तो आप अपने Phonepe की Refer Link से अपने दोस्तों के अकाउंट बनवा सकते है। इससे आपको रेफर मनी मिलती है और साथ ही अकाउंट बनाने वाले को भी 100 रूपयें मिलते हैं।
Phonepe Apk Download Details:
App Name | PhonePe: UPI, Recharge, Investment, Insurance |
Requires Android | Varies with device |
Offered By | PhonePe |
Phonepe Downloads | 10 Cr+ |
Phonepe App Download Link | Google Play Store |
Phonepe पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक चीजे?
चलिए अब हम यह जान लेते है कि Phonepe Account Kaise Banaye? लेकिन अकाउंट बनाने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती हैं, जैसे-
- Mobile Number
- Bank Account
- Bank Linked Sim Card
- A Google Account (Gmail Id)
- KYC Document- Aadhar Card / Pan Card
Phonepe उपयोग के लिए आवश्यक चीजे
इस एप्प के उपयोग के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजे होना आवश्यक है, तभी आप Phonepe Account बना सकते हैं। इसलिए अपनी पूरी व्यवस्था करने के बाद ही अकाउंट बनाए।
- आपके पास एक एंड्रॉइड मोबाइल होना चाहिए, जिस पर आप आसानी से Phonepe App इंस्टॉल कर सके।
- आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- बैंक में एक खाता भी होना चाहिए।
- आपके बैंक खाते मे जो भी रजिस्टर्ड नंबर है, उस नंबर की सिम होनी चाहिए।
- KYC के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- अगर आपके पास ATM Card भी हो तो अच्छा है।
यह भी पढ़े:
- घर बैठे पैकिंग का काम 2023
- गांव में पैसे कमाने का तरीका 2023
- ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए घर बैठे?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023?
Phonepe Par Account Kaise Banaye 2023 – फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं Step To Step
अगर आप अपने व्यवसाय के लिए एक एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपके पास एक Phonepe Account होना ही चाहिए।
इसके अलावा आप सामान्य कामकाज के लिए भी अकाउंट बना सकते है। इससे जींदगी काफी सरल हो जाती है, क्योंकि भूगतान से संबंधित कोई समस्या नही रहती है। इसके अलावा इंसोरेंस भी कुछ ही सैकंडो में किया जा सकता है।
Phonepe Par Account Kaise Banaye, इसके लिए निम्नलिखित सभी स्टैप्स को फोलों करें।
स्टेप 1: फोन पे पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम फोन पे डाऊनलोड करना होगा, PhonePe Download करने के लिए Click Here…

स्टेप 2: अब अपने Phonepe को खोले और उसके बाद मोबाइल नंबर बॉक्स में अपने नंबर दर्ज करे। आप उसी नंबर को दर्ज करें, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। और उसी नंबर की सिम आपके मोबाइल में होनी चाहिए। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: प्रोसिड पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसे 5 कॉलम में दर्ज करके वेरिफाई करे।

स्टेप 4: अब अगले चरण में आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना है और उसके लिए आपको फोनपे एप्प के सबसे टॉप कॉर्नर पर दिख रहे “Add Bank Account” विकल्प पर क्लिक करे। उसके बाद आपके सामने बहुत सारे बैंक की लिस्ट आ जाएगी, उसमें से अपने बैंक को चुने। (आपको बॉटम में और अधिक बैंक के विकल्प मिल जाएंगे)

स्टेप 5: बैंक के चयन के बाद आपको अपने बैंक से लिंक नंबर वाली सिम कार्ड का चयन करना है। अगर आपके मोबाइल में सिर्फ एक ही सिम है तो वह स्वत: ही Continue हो जाएगी।

स्टेप 6: अब दौबारा आपके बैंक लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को कॉलम में दर्ज करे। OTP डालने के बाद फोनपे स्वयं बैंक से डिटेल्स लेकर आपका अकाउंट तैयार कर देगा।

इस तरह आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा। लेकिन आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी। Phone में KYC कैसे जोड़े, इसके लिए आर्टिकल को लगातार पढ़ते रहे।
यह भी पढ़े: Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 – 10+ घर बैठे जॉब महिलाओं के लिए
Phonepe KYC Kaise Kare या केवाईसी कैसे चेक करे?
अब तक हम जान चुके है कि Phone Pe Account Kaise Banaye In Hindi, लेकिन KYC करना भी जरूरी होता है। ताकि आपकी जानकारी फोनपे को दी जा सके।
KYC Complete होने पर आप आसानी से इस एप्प की सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। Phonepe KYC Kaise Kare, इसके लिए निम्न चरणों को फोलो करें।
स्टेप 1: अपनी KYC पूरी करने करने के लिए आपको अपनी Phonepe Profile Picture पर क्लिक करना है।

स्टेप 2: आपको आपको यहां पर Account Detail का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करे और Verify को क्लिक करे।

स्टेप 3: वेरिफाई पर क्लिक करने पर आपको Complete KYC पर क्लिक करना है, और फिर आपके पास जो डॉक्यूमेंट उपलब्ध है उसे क्लिक करें।

स्टेप 4: डॉक्यूमेंट क्लिक करने के बाद डॉक्यूमेंट का पूंछा गया Unique नंबर डाले।
स्टेप 5: अब आपको डिटेल्स Verify पर क्लिक करना है।

स्टेप 6: इस तरह आपके Phonepe की KYC Complete हो जाएगी।
KYC Verify है या नही कैसे चेक करे?
KYC Verification को चेक करने के लिए आपको सिर्फ Profile Picture पर क्लिक करना है। यहां पर आपको सबसे नीचे KYC का विकल्प मिल जाएगा। उसे क्लिक और अपने डॉक्यूमेंट के आगे के चिन्ह को देखे। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका डॉक्यूमेंट वेरिफाई हुआ है या नही।
Also Read: Small Business Ideas In Hindi 2023 – मुनाफे देने वाला स्मॉल बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया
Phone Pe Me Bank Account Kaise Add Kare Step To Step
बैंक को फोनपे के साथ जोड़ते समय कई लोगों को समस्या आती है, ‘Unable To Add Bank Account In Phonepe’, अगर आपको भी यही दिक्कत आ रही है, तो आप निम्न चरणों के द्वारा बैंक अकाउंट आसानी से जोड़ सकते है।
ध्यान दे कि अगर आपके एक ही मोबाइल नंबर पर अलग-अलग बैंक अकाउंट में खाता है तो आप आप उन सभी बैंक को भी एक Phonepe Account में जोड़ सकते है। चलिए अब हम बैंक अकाउंट को जोड़ लेते हैं-
- बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए एप्प को खोले और Add Bank Account पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने सभी लिस्ट आ जाएगी, उसमें से अपनी बैंक का चयन करे। मोबाइल में उसी सिम को रखे जिसका नंबर आपके बैंक अकाउंट में जुड़ा हुआ हो।
- बैंक चयन के बाद मोबाइल नंबर सेलेक्ट करे, और Continue पर क्लिक करे।
- अब आपको एक OTP आएगा, उसे कॉलम में दर्ज करे और आगे बढ़े।
- इसके बाद स्वत: ही आपका अकाउंट जुड़ जाएगा।
- आप UPI Pin को भी Reset कर सकते हैं, इसके लिए Reset UPI Pin पर क्लिक करे और अपनी कार्ड डिटेल्स डाले।
- आप कई तरह की यूपीआईडी बना सकते है, और बनाने के बाद उसे Activate कर ले।
- अब आपका फोनपे अकाउंट पूरी तरह से तैयार है।
Phonepe App कैसे इस्तेमाल करें?

फोनपे पर आपको कई तरह के ऑपशन मिल जाते है। अगर आपका बैंक अकाउंट एप्प से लिंक है तो आप सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है और एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।
- आपको यहां पर कई Money Transfers के तरिके मिलेंगे, जैसे- To Contact, To Bank Account, To Self, Wallet Topup, Request Money आदि। पैसे ट्रांसफर करने के लिए सामने वाले व्यक्ति का नंबर सेलेक्ट करे या फिर सर्च बॉक्स में उसके नंबर डाले। उसके बाद उस आदमी के नंबर पर क्लिक करे और Amount डाले जितना आप भूगतान करना चाहते है। उसके बाद Pay पर क्लिक करे और अपने UPI के कोड डाले। इससे आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
- इसके बाद आपको Offers और Refer & Earn का विकल्प मिलता है, इससे भी आप काफी लाभ ले सकते है । इनका इस्तेमाल करना काफी आसान है।
- इसके नीचे आपको Recharge & Pay Bills का टेब मिलेगा, उसमें आप कई तरह के बिल्स Pay कर सकते हैं, जैसे- Recharge, DTH, Electricity, Credit Card, Postpaid, Landline, Gas आदि। भुगतान करने का तरिका बिल्कुल आसान है।
- एप्प के Bottom में आपको Store का विकल्प मिल जाएगा, जहां से आप किसी भी सामान को खरिद सकते हैं। इसके अलावा MY Money और Transactions का विकल्प मिलता है।
- एप्प के Top Side में Profile Icon मिलता है, जहां से आप एप्प की सेटिंग कर सकते हैं।
इस तरह एप्प के बहुत सारे उपयोग है, जिसे आप धीरे-धीरे सिख जाएंगे।
Phonepe App से पैसे कैसे कमाये – शानदार तरिका
फोनपे से आप रेफर के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते है। क्योंकि फोनपे आपको एक रेफर के 100 रूपयें देता है, और आज के समय में Phonepe सभी की जरूरत है।
कई लोग ऐसे है जिन्हे इस एप्प की ज्यादा जानकारी नही होती है तो वे इस्तेमाल भी नही करते है। तो आप उन्हे अपनी रेफर लिंक से जोड़ सकते है और उनका अकाउंट बना सकते है।
उसके बाद आप उन्हे फोनपे इस्तेमाल करने के कुछ जरूरी तरिके बता दे। इसके अलावा आप Online Shopping पर डिस्काउंट ले सकते और Cashback भी प्राप्त कर सकते है।
फोनपे के संस्थापक और कंपनी एड्रेस
फोनपे एक डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर की सेवा प्रदान करने वाला UPI आधारित एप्लिकेशन है। इसकी स्थापना दिसंबर 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजनियर के द्वारा की गयी थी, और अगस्त 2016 में UPI की सुविधा भी प्रदान की गयी। 26 अगस्त 2014 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस दिया गया था, और उसके बाद यह दिसंबर 2015 में अस्तित्व में आया।
इसके बाद अप्रैल 2016 में इसे फ्लिपकार्ट ने खरीद लिया, और फिर Fxmart का लाइसेंस फ्लिपकार्ट को दिया गया। उसके बाद से इसका नाम बदलकर Phonepe रखा गया, और डिजाइन किया गया। फोनपे के संस्थापक समीर निगम को कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया। फोन पे का मुख्यालय बैंगलोर, भारत में स्थित है।
Phonepe App की विशेषताएं या Features
इस लेख में हम कई विशेषताएं देखेंगे, जो इस एप्प को काफी ज्यादा लोकप्रिय बना देता हैं-
- फोन पे एप्प पर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
- एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मनी ट्रांसफर के लिए कोई चार्ज नही लगता है। हालांकि अब मोबाइल रिचार्ज पर थोड़ा चार्ज लग रहा है।
- यहां पर बैंक का बैलेंस चैक करने के लिए भी UPI Pin से Permission देनी होगा।
- इस एप्प पर आपको कई सुविधाएं मिलती है, जैसे मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रासंफर, बिल भूगतान, टिकट आदि।
- पैसे ट्रांसफर के लिए वर्चुअल आईडी या मोबाइल नंबर के अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के Description, IFSC Code, OTP या अन्य किसी भी पासवर्ड की आवश्यकता नही होती है।
- यहां पर 31 से अधिक बैंकों के विकल्प मिलते हैं, अत: इस एप्प पर कोई भी व्यक्ति अकाउंट बना सकता है।
- यह एप्प एंड्रॉइड मोबाइल में बिना परेशानी के आसानी से चलता है।
Phonepe Money Transfer App के फायदें या Benefits
इसके अनेक फायदे हैं, और इसी कारण यह एप्प काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। जैसे-
- फोनपे एप्प की मदद से हर दिन आप अधिकतम 1 लाख रूपयें ट्रांसफर कर सकते है।
- यहां पर लगभग सभी सुविधाएं फ्री है, मतलब कोई चार्ज नही लगता है।
- फोनपे पर आप Online Shopping भी कर सकते है, इससे आपको कैसबेक भी मिलता है।
- यह UPI पर आधारित है और पूरी तरह से सुरक्षित है।
- Phonepe सभी ट्राजेक्शन को कुछ समय में पूरा कर देता है, मतलब इस्तेमाल में कोई समस्या नही होती है।
- यहां पर एक बार दी गयी डिटेल्स के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नही होती है, क्योंकि सभी डिटेल्स सेव होती है।
- इसका इस्तेमाल कई भाषाओं में किया जा सकता हैं।
- इस एप्प में लगभग 40 बैंक विकल्प मिलेंगे, जिनके लिए UPI Enable है। मतलब आप किसी भी अन्य एप्प के माध्यम से अपने Phonepe की UPI Id पर पैसे ट्रांसफर करवा सकते है।
- इसे आगे शेयर करके Refer Money Earn कर सकते है।
- शॉपिंक की सुविधा भी उपलब्ध है।
- यहां पर सभी तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं।
क्या Phone Secure है?
हां, फोनपे बिल्कुल सुरक्षित एप्प है जिस पर आज लाखों लोग पेमेंट ट्रांसफर करे हैं। कई लोग इसका इस्तेमाल व्यापार में भी करते है।
अगर इसकी सुरक्षा की बात की जाए तो इस एप्प को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस भी मिल चुका है। और पिछले कई वर्षों से यह एप्प विश्वास के साथ कार्य कर रहा है।
Phonepe काफी सुरक्षित और सुविधाजनक है, और इसका इस्तेमाल मै स्वयं भी करता हूं। यहां पर बैंक को जोड़ना और अन्य बैंक संबंधित डिटेल्स को भरोसे के साथ दी जा सकती हैं।
फोन पर अकाउंट कैसे बनाएं FAQs
गूगल से फोन पे डाउनलोड कैसे करे?
यह एप्प आपको गुगल प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगा, लेकिन Genuine App ही डाउनलोड करे। इसके लिए आपको गुगल प्लेस्टोर को खोलना है, और फिर सर्च बॉक्स में आपको Phonepe UPI लिखना है। अब आपको जो First Link मिले, उसे क्लिक करे और फिर Phonepe को इंस्टॉल कर ले। इसे इंस्टॉल करने का तरिका अन्य एप्प के समान ही है।
फोन पे से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते है?
Phonepe Maximum Paying Capacity: फोनपे एप्प के द्वारा आप एक ही दिन में 1 लाख रूपयें ट्रांसफर कर सकते है, लेकिन एक ही समय में आप अधिकतम 25 हजार रूपये भेज सकते है। और किसी खिचे फोटो के QR Code से आप केवल 2 हजार ही ट्रासंफर कर सकते है लेकिन Live QR Code स्कैन करके काफी ज्यादा ट्रासंफर कर सकते है।
अंतिम शब्द: फोन पे के बारे में जानकारी
इस आर्टिकल में हमने जाना कि Phone Pe Kya Hai, Phonepe App Download Kaise Kare और Phone Pe Account Kaise Banaye 2023 में यानि फोन पे के बारे में सभी जानकारीयां हमने प्राप्त की हैं।
अगर आपको Phonepe App Download करना है तो ऊपर दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
उम्मीद करता हु Phone Pay Par Account Kaise Banaye और Google Pay Kaise Chalaye सभी जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी। जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ भी आर्टिकल को शेयर करे। धन्यवाद!
Popular Post: