हेलो दोस्तों तो आज हम टाइड बिजनेस इंडिया क्या है? और यह बिजनेसमैन के लिए कैसे लाभदायक हो सकता है। पहले मैं आपको बता दूं कि यह एक बिजनेस करने के लिए आवश्यक ऐप है। यह Tide Business India App उन लोगों के लिए है, जो बिजनेस करना चाहते हैं या कोई दुकान खोलना चाहते हैं।
यदि आप एक बिजनेसमैन या दुकानदार है, तो आपने किसी बैंक में बिजनेस अकाउंट खोलने का प्रयास किया होगा। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने बिजनेस तथा काम से संबंधित पूरे डॉक्यूमेंट ना होने की स्थिति में अपना बिजनेस अकाउंट नहीं खोल पाते हैं, इससे उनका बिजनेस शुरू करने का सपना अधूरा रह जाता है।

आज हम आपको Tide Business App Download के बारे में बताएँगे जो पूर्ण रूप से भारतीय हैं। इसकी सहायता से आप आसानी से नि:शुल्क अपना बिजनेस अकाउंट खोल सकते हैं। साथ ही हम यहां पर बताएंगे कि आप अपने बिजनेस के लिए लोन कैसे ले सकते है? इसके अलावा हम टाइड बिजनेस इंडिया एप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेंगे।
यदि आप भी अपना बिजनेस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल धैर्य पूर्वक अंत तक पढना होगा। नहीं तो हो सकता है कि आपके लिए कोई जरूरी सूचना पीछे रह जाए।
Table of Contents
टाइड बिजनेस इंडिया क्या है? (Tide Business India Kya Hai?)
यदि आप एक बिजनेसमैन है तो आप जानते होंगे कि बिजनेस अकाउंट कैसे खोले तो इसके लिए विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट जैसे जीएसटी, बिजनेस के बारे में, बिजनेस सर्टिफिकेट, लास्ट फाइनेंसियल स्टेटमेंट आदि इसके अलावा आपको बैंक में कम से कम ₹10000 अकाउंट में रखने होंगे।
इस तरह के बहुत सारे शर्तें होती हैं, जो हर कोई व्यक्ति नहीं दे पाता है। यदि आप अपना बिजनेस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो हम आपके लिए Tide Business India App लाएं है जिसकी सहायता से आप केवल आधार कार्ड व पैन कार्ड की सहायता से अपना बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं।
इसके साथ ही आप Tide Business Card भी मिलता है, जो बिजनेस शुरू करने में काफी लाभदायक होता है। जी हां आज हम में अपना अकाउंट कैसे खोले? और इसके बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त करेंगे।
इससे भी पढ़े:
टाइड बिज़नेस इंडिया ऐप डाउनलोड (Tide Business India App Download)
टाइड बिजनेस इंडिया एक ऐप है, जो लोगों को बिजनेस के लिए फाइनेंशियल मंच प्रदान करता है। टाइट बिजनेस इंडिया अपने कस्टमर को पैसा और समय बचाने के लिए वित्तीय और प्रशासनिक दोनों प्रकार की सेवाएं प्रदान करता हैं।
Tide Business App सबसे बढ़िया ऐप है जो गूगल प्ले स्टोर तथा क्रोम ब्राउज़र पर उपलब्ध है। एक भारतीय ऐप है, जिसे टाइम प्लेटफार्म लिमिटेड द्वारा 2 दिसंबर 2022 को रिलीज किया गया था। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 100000 से भी अधिक लोग कर रहे हैं।
ऐप का नाम | Tide Business India |
रेटिंग | 3 Stars |
Downloads | 100K+ |
Offered By | Tide Business India |
Released Date | 2 Dec. 2022 |
Tide India Website | www.Tide.Co |
टाइड बिज़नेस इंडिया ऐप के फीचर (Tide Business App Download Features)
1. Loan Facility- यदि आप टाइड इंडिया एप पर अकाउंट बनाते है और इस अच्छा ट्रांजेक्शन करते है, तो यह आपको बिजनेस के लिए लोन भी उपलब्ध करवाता है।
इसलिए, यदि आप तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है? ढूंढ रहे थे तो इससे डाउनलोड करें।
2. Free Invoice Generate- यहां पर आप फ्री में अपना इनवॉइस जनरेट कर सकते हैं।
3. Avoid Small Transactions- यहां पर फ्री में इनवॉइस जनरेट कर सकते हैं और जैसे कि आपने सेविंग अकाउंट में फोन पे, गूगल पे, पेटीएम या फिर कोई भी यूपीआई से ट्रांसफर करते हैं। किसी को ₹10 किसी को ₹50 इस तरीके से सेंड करते हैं तो वह सारा ट्रांजैक्शन आपका बैंक में बढ़ता ही जाता है।
लेकिन जब आप टाइट बिजनेस अकाउंट ओपन कर लेंगे तो एक बार जितना भी पैसा यहां पर ऐड करेंगे उतना ही आपको बैंक में शो करेगा।
4. Free Account Open And No Minimum Balance- अगर आप किसी भी बैंक में करंट अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको अपने खाते मे कम से कम ₹10,000 बैलेंस रखना पड़ता है। यहां पर आपसे से कोई भी चार्ज नही लगता है।
यहां पर अप्लाई करने का प्रोसेस भी आपको फ्री है और कार्ड भी जब डिलीवर होगा तभी आपको कोई भी रुपया नहीं कटेगा।
5. Small Business Man Can Open This Account- यदि आप कोई छोटे बिजनेसमैन है, तब भी यहां पर आप इस अकाउंट को ओपन कर सकते हो। यहां ग्रॉसरी शॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मेसी, रेस्टोरेंट छोटा-मोटा होटल कोई भी किराना स्टोर अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
6. Online & Offline Transaction- टाइट बिजनेस कार्ड का इस्तेमाल आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार के ट्रांजेक्शन में कर सकते हैं। इसमें आपको और भी बहुत सारी सुविधाएं आगे मिलती जाएगी।
Top Business Ideas List:
Small Business Ideas In Hindi 2023 – टॉप मुनाफे देने वाला स्मॉल बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया
30+ Food Business Ideas In Hindi 2023 – बेहतरीन खाद्य व्यापार विचारों जिसे आज ही शुरू करें?
टाइड बिजनेस इंडिया ऐप डाउनलोड कैसे करे (Tide Business India App Download)
क्या आप भी अपना बिजनेस अकाउंट खोल कर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टाइट बिजनेस इंडिया ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। फोन में इंस्टॉल करने के बाद आप इस एप की सहायता से निशुल्क का बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं साथ ही आपको 2 दिन के भीतर बिजनेस कार्ड भी मिल जाता है।
Tide Business App Download करना बहुत ही आसान है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे आप एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर तथा ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। टाइड बिजनेस ऐप डाउनलोड करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं-
- ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Play Store ओपन करें।
- प्ले स्टोर के सर्च बार में Tide Business India टाइप कर सर्च करें।
- टाइड बिजनेस इंडिया का ऑफिशियल ऐप ढूंढे।
- अब इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- कुछ देर में यह ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
यदि आपको गूगल प्ले स्टोर से ऑफिशियल टाइट बिजनेस इंडिया एप नहीं मिल रहा है या आप इस ऐप को अपने फोन इंस्टोल नहीं करना चाहते है, तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नि:शुल्क अकाउंट ओपन कर सकते है। इसके लिए आपसे किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है।
Note- Tide Business ऐप पर अकुउंट करने से पुर्व टाइड बिज़नेस इंडिया ऐप रियल या फैक को अवश्य पढ़े। जो आर्टिकल मे आगे बताया गया है।
टाइड बिजनेस कैसे खोले (Tide Business Account Opening)
टाइट बिजनेस इंडिया ऐप में अकाउंट बनाने प्रोसेस लंबा हो सकता है, इसलिए आप अकाउंट बनाने के प्रोसेस को ध्यान पुर्वक पढें। इसमें अपना अकाउंट बनाने के लिए ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
यहां पर आपको टाइड बिजनेस इंडिया मे अकाउंट बनाने की पुर्ण प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताई गई है। इन स्टेप को स्काइप ना करें।
ईमेल, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन-
- इस पर अपना अकाउंट ओपन करने के लिए इस ऐप को या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद यहां पर फ्री अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा, यहां पर क्लिक करेंगे।
- यहां आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा यहां पर अपना ईमेल एड्रेस डालना हैष
- नीचे मोबाइल नंबर डालना है, लेकिन याद रहे जो मोबाइल नंबर डालेंगे वह आधार कार्ड के साथ लिंक हो।
- इसके आपको Add A Referral Code का ऑप्शन मिलेगा।
- यहां पर आप रेफरल कोड NXS104 डालेंगें।
- इसके बाद आपको अपना ईमेल अड्रेस को डालना है। इसके बाद आपको टाइड की तरफ से ईमेल आएगा।
- अब आप नीचे स्क्रोल करें। आपको वेरीफाई ईमेल एक ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करना है।
- ईमेल आईडी वेरीफाई होने के बाद यहां पर आपको नीचे Enable Biometrics का ऑप्शन मिलेगा। एनेबल बाय मैट्रिक्स यहां पर क्लिक करेंगे।
- जिसके बाद अपना फिंगर देंगे। इसके बाद आपको यहां पर एप्लीकेशन स्टार्टेड लिखा मिलेगा, उस क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा, जिसको यहां पर डालना है। जैसे ही हम यहां पर Allow पर क्लिक कर देते हैं, तो ओटीपी ऑटोमेटिक फिल हो जाएगा।
आधार वेरिफिकेशन-
- अब आपको अपना पर्सनल डिटेल डालना होगा जैसे- फर्स्ट नेम, मिडल नेम, लास्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, पैन नंबर।
- इसके बाद Next पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना आधार कार्ड का जो भी एड्रेस है यहां पर डालेंगे।
- इसके बाद Deliver Card To This Address पर टिक करके Next पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना बिजनेस से सबंधित डिटेल देनी होगी। यहां पर बिजनेस का नाम, बिजनेस का एड्रेस आदि जानकारी भरकर Next पर क्लिक करें।
- आप कौन से कैटेगरी का बिजनेस कर रहे है। यहां पर बहुत सारें बिजनेस की कैटेगरी मिल जाएगी। जैसे- ग्रॉसरी, किराना की दुकान या फिर आप छोटे-मोटे कोई दुकानदार है, उसका भी आपको यहां पर ऑप्शन मिल जाएगा जिससे अपना बिजनेस करेंगे।
- बिजनेस कैटेगरी का चयन करने के बाद आपके सामने एक इंटरफेस आ जाएगा। थोडे समय वेट करके Next पर क्लिक करें।
- अब आपके एप्लीकेशन डिटेल की चैकिंग होगी, जिसके लिए आपको कुछ मिनट इंतजार करना होगा।
- इसके बाद यह आपसे परमिशन लेगा, इसके लिए आप Allow पर क्लिक करे।
KYC Update की प्रक्रिया
- अब आपको Video KYC Update करना होगा। इसके लिए आपके पास अच्छी इंटरनेट क्नेटिविटी, पेज को रिफ्रेश ना करें, कैमरा, माइक्रोफोन तथा लोकेशन को एनेबल कर ले। इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा आप नीचे की टिक पर क्लिक कर Next पर क्लिक करें।
- अब Identity Verification Process को आप Start बटन पर क्लिक कर शुरु करें।
- इसके बाद केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए आधार नंबर और केप्चा डालकर Next पर क्लिक करें।
- यदि आप पहले से डिजिलोकर मे रजिस्टर्ड है तो आपको 6 अंको का कोड डालना होगा।
- यदि आपको कोड नहीं पता है, तो Forgot Security Pin पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Allow पर क्लिक कर KYC वेरिफिकेशन करे।
- इसके बाद आप अपने पैन कार्ड की फोटो लेकर Looks Good पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Occupation Details के 4 विकल्प होंगे इनमे से किसी एक पर क्लिक कर Start पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी भाषा का चयन करें।
- इसके बाद कुछ समय इंतेजार करे और फिर Join Nowपर क्लिक करेँ।
- यहां पर आपको कुछ आसान से सवाल के जवाब देने होंगे। जिसके बाद आपकी KYC अपडेट हो जाएगी।
अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया-
- अब आपको App को Open कर Log In कर लेना है।
- यहां पर आपको आपका नाम दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Go To Your Account पर क्लिक करें।
- अब आपको Add Funds पर क्लिक करना होगा और फिर UPI / Net Banking का एक विकल्प पर क्लिक करें।
- यदि आप इस ऐप की सुविधाए लेना चाहते है तो आपको कम से कम 100 रुपये जमा करने होंगे।
- इन 100 रुपये का इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते है।
- इस प्रकार आपका टाइड बिजनेस इंडिया पर आपका अकांउट ओपन हो जाएगा।
टाइड बिज़नेस इंडिया ऐप पर अकाउंट बनाने के लाभ
हेलो दोस्तों यदि आप टाइ़ड ऐप में अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको बिजनेस तथा अन्य लाबी मिलते हैं। बिजनेस अकाउंट को ओपन करने से आपको बिजनेस शुरू करने में आसानी होती हैं।
यहां से अकाउंट बनाने पर आपको बिजनेस कार्ड मिलता है जो किसी बिजनेसमैन, दुकानदार आदि लोगों के लिए बहुत जरूरी है। इसके निम्नलिखित लाभ मिल सकते हैं-
- जब आप इस ऐप में लॉगइन करते हैं तो आपको ₹300 का बोनस कैश मिलता है।
- इस ऐप पर आप निशुल्क आसानी से अपना बिजनेस अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया पीछे बता दी गई है।
- इसे की सहायता से आप अपनी ट्रांजैक्शन स्टेटस पर नजर रख सकते हैं।
- इस ऐप से आप Rupay से ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों के साथ आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यहां पर आपकी ट्रांजैक्शन स्टेट को देखकर आपको लोन प्रोवाइड किया जाता है। आपका ट्रांजैक्शन स्टेटस जितना अच्छा होगा, आप उतना ही बड़ा लोन ले सकते हैं।
- इस पर अकाउंट बनाने के बाद 2 दिन के भीतर आपको बिजनेस कार्ड मिल जाता है, यह बिल्कुल फ्री हैं। जिसका इस्तेमाल आप बिजनेस के कार्यों में तथा अन्य बैंकों से लोन लेने में कर सकते हैं।
- यदि आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफर करते हैं तो आप ₹1200 बोनस कैश प्राप्त कर सकते हैं, जो पहले ₹500 था।
ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढ़े:
Daily Paise Kaise Kamaye 2023 – डेली पैसे कमाने का तरीका जाने और रोजाना रु.1000 रुपये से ज्यादा कमाओ
टाइड बिज़नेस इंडिया ऐप रियल या फैक (Tide Business Account Review)
यदि टाइट बिजनेस इंडिया एप की बात की जाए तो यह हाल ही में 2 दिसंबर 2022 को लॉन्च किया गया था। अत: यह ऐप ज्यादा पुराना नहीं है, इसमें बहुत सारी सुविधाएं और बेनिफिट्स(लाभ) भी मिलते हैं। परंतु फिर भी इसमें कुछ खामियां हो सकती हैं।
यदि आप इस पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको अपनी बैंक डिटेल, पर्सनल डिटेल तथा बिजनेस डिटेल देनी होती हैं। साथ ही इसमें कोई टेक्निकल इश्यू भी हो सकता है, क्योंकि यह अभी-अभी लांच हुआ है, इसलिए इसमें धीरे-धीरे सुधार होगा।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 3 स्टार की रेटिंग मिली है। यह ऐप भारतीय हैं तथा आप इसकी गंभीरता से जांच कर और सोच विचार कर इस पर अपना बिजनेस अकाउंट ओपन कर सकते हैं। यह एक रियल ऐप है, जिस पर आप अपना बिजनेस अकाउंट ओपन कर बिजनेस कार्ड ले सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
टाइड बिज़नेस इंडिया Faqs
प्रश्न 1. टाइट बिजनेस इंडिया क्या है?
उतर: टाइट बिजनेस इंडिया एक एप है जहां पर आप निशुल्क बिजनेस अकाउंट और बिजनेस कार्ड बना सकते हैं। इस ऐप की सहायता से बिजनेस के खर्चों को ट्रेक कर सकते है और Rupay स्वीकार करने वाले व्यापारियों के साथ लेन देन कर सकते हैं।
प्रश्न 2. टाइप बिजनेस का मालिक कौन है?
उतर: टाइट बिजनेस की स्थापना जॉर्ज बेबीस के द्वारा की गई थी, जो एक बैंकर थे।
प्रश्न 3. टाइड बिजनेस इंडिया एप के फायदे क्या हैं?
उतर: यह बिजनेसमैन को विभिन्न फाइनेंसियल और व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिए मदद करता है और उन्हें व्यापार को सफलतापूर्वक प्रबंधित करने में सहायता करता है।
प्रश्न 4. क्या डाइट बिजनेस इंडिया एप फ्री है?
उतर: जी हां टाइड बिजनेस अप्प फ्री हैं आप इसे एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और निशुल्क बिजनेस अकाउंट ओपन कर सकते हैं। यहां पर आपको कुछ फीचर्सऔर सेवाएं भी मुफ्त दी जाती हैं।
प्रश्न 5. क्या टाइप बिजनेस इंडिया एप सुरक्षित हैं?
उतर: हां, टाइट बिजनेस इंडिया एप सुरक्षा के मानकों का पालन करता है। और लोगों की निजी जानकारी को सुरक्षा देने के लिए एंक्रिप्ट प्रोग्राम का उपयोग करता है।
Conclusion: Tide Business India Kya Hai – टाइड बिज़नेस इंडिया
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में टाइड बिजनेस इंडिया एप के बारे में विस्तार पूर्वक जाना। टाइड बिजनेस इंडिया एक व्यावसायिक वित्तीय मंच है, जो Smes को Financial And Admin दोनों सेवाओं के लिए एक प्लेटफोर्म प्रदान करता है। इस ऐप की सहायता से आप निशुल्क बिजनेस अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
इस ऐप की सहायता से आप अपने बिजनेस पर खर्चो पर नजर रख सकते है। यह ऐप सरल, किफायती, सुरक्षित है। इस पर आप अपना अकाउंट कैसे खोल सकते हैं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप इसे जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर करें जो अपना बिजनेस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं।
इससे भी पढ़े:
Agriculture Business Ideas In Hindi 2023 – गांव में करने लायक बिजनेस आज ही शुरू करें?
Manufacturing Business Ideas In Hindi – कम पैसे में शुरू करने वाला मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज