
Timebucks App Download: आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं टाइमबक्स ऐप क्या है और टाइमबक्स से पैसे कैसे कमाए (Timebucks Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में अगर आप जाना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
अगर आप भी बिना Skill के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो यह प्लेटफार्म आपके लिए परफेक्ट है क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आप बिना किसी Skill और क्वालिफिकेशन के छोटे-छोटे टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।
यह Platform ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है जो कुछ Part Time करके Extra Income करना चाहते हैं इस पोस्ट में हम आपको टाइमबक्स प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर Timebucks क्या है?, Timebucks App Download कैसे करें और Timebucks.Com से पैसे कैसे कमाए?
इसे पढ़े:
Table of Contents
टाइमबक्स क्या है? What Is Timebucks In Hindi?
Timebucks एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर बहुत सारे अलग-अलग काम करके जैसे टास्क पूरे करके, सर्वे पूरे करके, वीडियो देखकर, पैसा वाला गेम खेलकर और इसकी मदद से अन्य पैसा वाला ऐप डाउनलोड करके पैसे कमाए जा सकते हैं।
शुरुआत में Time Bucks Website रूप में लांच किया गया था लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखकर अभी के समय में Timebucks Apk भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।
Timebucks Earning App इतना शानदार है कि आप यहां पर काम करके जो भी पैसा कमाते हैं वह रियल कैश के रूप में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Timebucks से पैसे कमाने के लिए आपको किसी विशेष योग्यता या कौशल की आवश्यकता नहीं है आप अगर स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ है या फिर कोई अन्य काम करते हैं तो भी इसे इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।
Timebucks आपको कैश और बिटकॉइन के रूप में आपके द्वारा कमाए हुए पैसों का भुगतान करता है इसे नवंबर 2020 में लांच किया गया था।
Timebucks App Download Details:
पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन का नाम | Timebucks Earning App |
कैटेगरी | Earn Money |
डेवलपर | Timebucks Team |
रेटिंग | 4.1 |
डाऊनलोड | 100K+ |
वर्तमान संस्करण | 1.5.2 |
लेटेस्ट अपडेट | 9 दिसंबर 2021 |
एंड्रॉयड रिक्वायरमेंट | 5.1+ |
लाइसेंस | फ्री |
ऐप का साइज | 6.71 MB |
Timebucks Minimum Withdrawal | $10 |
टाइमबक्स ऐप डाउनलोड लिंक | यहां पर क्लिक करें |
Timebucks Earning App के फीचर्स
- बिना किसी स्किल और योग्यता के बावजूद पैसे कमा सकते हैं।
- यहां पर पैसे कमाने के लिए आप सात अलग अलग तरीके फॉलो कर सकते हैं।
- इस घर बैठे पैसा कमाने वाला ऐप पर आप सिर्फ ईमेल एड्रेस की मदद से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- यहां पर आपके द्वारा कमाया हुआ पैसा कैश और बिटकॉइन के रूप में आपको मिलता है।
- इस रियल अर्निंग ऐप पर आप सभी तरह के कोई गेम गेम खेल सकते हैं।
- यहां पर आप सर्वे करके भी पैसा कमा सकते हैं।
- छोटे-छोटे टास्क पूरे कर के और रेफर करके में पैसा कमाया जा सकता है।
- इस विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप पर पैसे कमाने के लिए वीडियो देख सकते हैं और Timebucks Captcha Solve कर सकते हैं।
- इस ऐप को इस्तेमाल और ज्वाइन करना पूरी तरफ फ्री है।
इससे पढ़े:
Download Zupee Ludo Supreme Gold & Get ₹10 Bonus Cash
Khud Kamao Ghar Chalao Registration – खुद कमाओ घर चलाओ योजना क्या है? जाने
Latest Version Paytm First Game Apk Download (₹20,000 Bonus फ्री)
पेटीएम फर्स्ट गेम क्रिकेट, रम्मी, लूडो, और तीन पत्ती गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?
Timebucks App Download Kaise Kare – टाइमबक्स ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Timebucks App Download For Android और वेबसाइट दोनों रूपों में उपलब्ध है आप किसी भी प्लेटफार्म को इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन इस पोस्ट में हम विशेष रूप से Timebucks App के बारे में बात करेंगे तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि इसके App को आप किस तरह डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर सर्च बॉक्स में Timebucks लिखकर सर्च करें।
- अब अगले इंटरफ़ेस में आपके सामने Timebucks App Download से जुड़ी हुई कुछ सामान्य जानकारी और इसका Logo दिखाई देगा।
- यहीं पर नीचे की तरफ आपको इंस्टॉल वाला बटन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Timebucks App पर अकाउंट कैसे बनाएं – Timebucks.Com Sign Up
इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए इस पर अकाउंट बनाना बहुत जरूरी है इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले आप एप्लीकेशन ओपन करें और साइन अप वाले बटन पर क्लिक करें।
- अब आप यहां पर अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करेंगे और फिर कोई पासवर्ड चुनकर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब आप इस ऐप के होम पेज पर Redirect हो जाएंगे जहां पर आपको Settings वाले विकल्प में क्लिक करके अपनी प्रोफाइल का सेटअप कर लेना है।
- इसके बाद आप Payment वाले विकल्प मिलाकर अपना Payment Method दर्ज कर सकते हैं।
- इस तरह आप यहां पर सफलतापूर्वक अपना अकाउंट बना सकते हैं और Earn वाले विकल्प पर क्लिक करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
Timebucks Se Paise Kaise Kamaye 2023 – टाइमबक्स से पैसे कैसे कमाए सभी तरीका
Timebucks क्या है और इसे अपने मोबाइल फोन में कैसे इंस्टॉल करते हैं आदि के बारे में जानकारी देने के बाद अब हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं। इस एप से पैसे कमाने के 8 तरीके हैं।
1. Survey करके पैसे कमाए
Timebucks Surveys Apk पर भी आप सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं यहां पर सर्वे बेसिकली सवाल जवाब होते हैं इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में Feedback देना होता है।
साथ ही साथ इस तरह के सर्वे में आप के जीवन से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं सर्वे करना इस एप्लीकेशन पर सबसे अधिक पैसे कमाने वाला तरीका है।
सर्वे में अगर आप पूछे गए प्रश्नों का बिना सोचे समझे या फिर गलत जवाब देते हैं तो आपका सर्वे निरस्त कर दिया जाता है और आपकी कमाई नहीं होती है।
2. Content से पैसे कमाए

जब आप इस एप्लीकेशन के इस वाली विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके दिखाई देते हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
- Clicks इस वाले विकल्प पर क्लिक करके आप किसी अन्य वेबसाइट पर Redirect हो जाते हैं। आप जितना अधिक किसी अन्य वेबसाइट पर रुकते हैं उतनी ही कमाई आप की होती है।
- Slideshow जब आप इस वाले विकल्प पर क्लिक करके किसी अन्य वेबसाइट में पहुंचते हैं तो वहां पर आपको करीब 7 से 8 पेज को View करना पड़ता है तब अपनी कमाई होती है।
- Engage इस वाले फीचर की सहायता से आप तभी पैसा कमा सकते हैं जब आप किसी अन्य वेबसाइट विजिट करके उसकी वीडियो देखते हैं।
- Push Clicks यहां पर आपको कुछ Ads दिखाई देते हैं जिन पर आपको क्लिक करना होता है क्लिक करने पर आपकी कमाई होती है।
- Videos इस वाले तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ समय तक वीडियो देखना पड़ता है।
3. Task Complete करके पैसे कमाए
इस वाले विकल्प में आपको अलग-अलग तरह के Task दिए जाते हैं जिन्हें पूरे करने पर आप पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर आपको किसी वेबसाइट में साइन अप करने, ऐप डाउनलोड करने, वीडियो देखने और गेम खेलने जैसे टास्क मिलते हैं।
इससे भी पढ़े:
4. Offerwalls से पैसे कमाए
इस वाले तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी अन्य वेबसाइट में Visit करके वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है और Apps डाउनलोड करने होते हैं।
5. Link Share करके पैसे कमाए
टाइमबक्स ऐप से सबसे ज्यादा पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है इस तरीके में आपको किसी वीडियो की लिंक को Short करके शेयर करना होता है।
जैसे आपको कोई यूट्यूब वीडियो पसंद आती है और आप उसकी लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप उस लिंक को Timebucks App के इस वाली सेक्शन में सबमिट करेंगे।
अब यह एप्लीकेशन उस लिंक की एक नई लिंक जनरेट करेगा जिसे आप अपने यार दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जैसे ही आपके यार दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो आप की कमाई होती है।
6. Sweepstakes से पैसे कमाए
यह एक लॉटरी होती है जिसके टिकट आपको इस एप के द्वारा दिए जाते हैं इसमें आप रोजाना छोटे-छोटे काम जैसे रोज Timebucks को ओपन करना, Task कंप्लीट करना और रेफर एंड ऑन करना होता हैं।
इन सभी कामों को करने के बदले में एप के द्वारा आपको कुछ पॉइंट दिए जाते हैं जिन्हें Entries के रूप में Count किया जाता है।
यह Entry प्रति हफ्ते होने वाले कंटेस्ट में एप के द्वारा ऑटोमेटिक रूप से लगा दी जाती है अगर आप हर हफ्ते के होने वाले कंटेस्ट में जीत जाते हैं तो आपको अच्छा पैसा मिलता है।
इससे भी पढ़े:
Best Real Money Game Download – रियल मनी जीतने वाला गेम डाउनलोड और पैसा कमाओ
7. Refer करके पैसे कमाए
अगर आप बिना मेहनत किए टाइमबक्स ऐप को इस्तेमाल करते हुए पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतर तरीका है।
बेसिकली इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप को रेफर कर के अन्य Users को इस ऐप पर रजिस्टर करवाना होता है।
अगर आप यह काम सफलतापूर्वक कर लेते हैं तो आपका कोई भी दोस्त टाइमबक्स ऐप को यूज करते हुए जितना भी पैसा कमाएगा उसका 15% लाइफटाइम आपको मिलता रहेगा।
8. Captcha Solve करके पैसे कमाए
क्योंकि यह एक आपको अलग अलग तरीके से पैसे कमाने का मौका देता है इसलिए आप यहां पर Captcha Fill कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन पर आपको बहुत सारे Captcha मिलते हैं जिन्हें अगर आप सही तरीके से Fill कर लेते हैं तो उसके बदले में आपको Point दिए जाते हैं।
यहां पर आप अगर पहली बार 20 Captcha Solve करते हैं तो उसके बदले में आपको $0.2 की कमाई होती है जो कि इस हिसाब से आगे बढ़ती रहती है।
इसे भी पढ़े:
YouTube Se Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए Top 10 तरीके जाने और पैसा कमाओ
Daily Paise Kaise Kamaye 2023 – डेली पैसे कमाने का तरीका जाने और रोजाना ₹1000 रुपये से ज्यादा कमाओ
Timebucks Earning Site से पैसे कैसे कमाए?
इस एप्लीकेशन का ऐप और प्लेटफार्म दोनों उपलब्ध है इसकी वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आप वही तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं जो टाइमबक्स ऐप से पैसे कमाने के होते हैं।
इसके लिए बस आपको ब्राउज़र से टाइमबक्स की वेबसाइट पर अपना अकाउंट सेटअप बनाना पड़ेगा।
ज्यादा जानकारी के लिए
टाइमबक्स से पैसे कैसे निकाले (Timebucks Se Paise Kaise Nikale)
आपने इस ऐप को यूज करते हुए पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके जान लिए हैं और हो सकता है बहुत से लोगों ने इन तरीकों से पैसे कमा भी लिए हो।
अब हम आपको बताते हैं कि आप किस तरीके से इस ऐप से अपने कमाए हुए पैसे निकाल सकते हैं।
- सबसे पहले एप्लीकेशन ओपन करें और Settings वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- वहां पर आपको नीचे की तरफ वॉलेट वाला विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
- इस वाली विकल्प में आप अपनी पूरी कमाई देख सकते हैं यहीं पर आपको Withdraw का विकल्प दिखाई देता है।
- इस विकल्प पर क्लिक करके आप जितने भी पैसे निकालना चाहते हैं वह दर्ज करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
- अब आप Payeer, Bank Transfer, Skrill, Airtm, Neteller, Bitcoin में से कोई भी तरीका चुनकर पैसे निकाल सकते हैं।
- यहां पर आप कम से कम $10 तक की धनराशि निकाल सकते हैं।
Timebucks से कितने पैसे कमा सकते हैं?
इस एप्लीकेशन पर हमने आपको पैसे कमाने के 8 अलग-अलग तरीके बताए हैं अगर आप इन्हें सही तरीके से और हमारे द्वारा बताई गई गाइड के अनुसार फॉलो करते हैं तो आप यहां से आसानी से ₹30000 तक की कमाई कर सकते हैं।
क्या Timebucks ऐप इस्तेमाल करना सुरक्षित है? (Timebucks.Com Real Or Fake)
इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 100000 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.1 की रेटिंग दी है।
इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले लोगों ने इसे अच्छे रिव्यु दिए हैं और पैसे निकालने में भी उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हुई है।
जब आप इस ऐप की गाइड लाइन के बारे में गूगल प्ले स्टोर पर पढ़ते हैं तो आपको पता चलता है कि यह ऐप किसी भी तरह का डाटा शेयर नहीं करता है।
इन सभी के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह एक पूरी तरीके से सुरक्षित, Real और Genuine App है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इससे भी पढ़े:
Best Dollar Kamane Wala Apps 2023 – डॉलर कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और डॉलर कमाओ
घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर 2023 । घर बैठे पैकिंग का काम २०२३ में कैसे मिलेगा जाने
Phonepe App Download Kaise Kare 2023 – फोन पे ऐप डाउनलोड करके Per Refer Rs.100 रुपये कमाए?
टाइमबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए संबंधित प्रश्न
क्या हम Timebucks से पैसे कमा सकते हैं?
यह एक विशेष रूप से Task पूरे करके पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया है आप यहां पर निश्चित रूप से पैसा कमा सकते हैं।
टाइमबक्स से पैसे कैसे निकाले?
वॉलेट वाले विकल्प में जाकर आप 6 अलग अलग तरीके से अपने कमाए हुए पैसे निकाल सकते हैं।
टाइमबक्स का मालिक कौन है?
टाइमबक्स के मालिक का नाम आकाश सिंह है यह पूरी तरह भारतीय ऐप है।
टाइमबक्स से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
रेफर करके पैसे कमाना और वीडियो देख कर पैसे कमाना यहां से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके हैं।
टाइमबक्स से कितने पैसे कमा सकते हैं?
टाइमपास से आप सभी तरीके इस्तेमाल करके 1 महीने में आसानी से ₹30000 तक की कमाई कर सकते हैं।
सारांश: Timebucks Se Paise Kaise Kamaye 2023 – टाइमबक्स से पैसे कैसे कमाए
आज की पोस्ट के द्वारा आपने उन सभी तरीकों के बारे में जाना है जिनसे आप Timebucks App को इस्तेमाल करते हुए पैसा कमा सकते हैं।
वैसे तो आप इस प्लेटफार्म की वेबसाइट को इस्तेमाल करें कि भी पैसा कमा सकते हैं लेकिन अभी के समय में App इस्तेमाल करना ज्यादा सुविधाजनक है तो हमने इस पोस्ट में टाइमबक्स ऐप के बारे में ही जानकारी दी है।
हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण जानकारी मिली होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर करेंगे।
Also Read:
I appreciate your news sir so thankfull to you
I thankfull I need the job
wait kariye ham sampark karenge