Top Hindi Blogger Earning 2023 – जानिए ऐसे हिंदी ब्लॉगर को जो प्रतिमाह लाखों कमाते है

4
315

Top Hindi Blogger Earning: जो लोग ब्लोगिंग शुरू करना चाहते है और ब्लोगिंग के साथ अपना करीयर बनाना चाहते है, तो उनके दिमाग में अक्सर एक सवाल आता है कि Top Blogging Earning Proof क्या है? क्योंकि Top Hindi Bloggers And Their Earning के बारे में जानने से हमें Motivation मिलता है।

Top Hindi Blogger Earning 2023 - जानिए ऐसे हिंदी ब्लॉगर को जो प्रतिमाह लाखों कमाते है

सन् 2014 से गूगल पर न के बराबर हिंदी ब्लॉग हुआ करते थे, क्योंकि उस समय हिंदी ब्लॉगर को Adsense Approval नही मिलता था। लेकिन 2014 के बाद एडसेंस मिलना शुरू हुआ, और इसी के साथ पिछले कुछ सालों में ही बहुत सारे टॉप हिंदी ब्लॉगर बन चुके है। और तो और भारत के टॉप हिंदी ब्लॉगर वर्तमान में लाखों रूपयें कमा भी रहे हैं।

आप शायद सोच रहे होंगे कि भला कोई ब्लॉग लिखकर लाखों रूपयें कैसे कमा सकता है? लेकिन यह बिल्कुल सच है और आप भी लाखों रूपयें कमा सकते है। आज मैं आपको इस आर्टिकल में Top Hindi Blogger Earning के बारे में बताऊंगा, और साथ ही Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है? सभी तरीके के बारे में भी बताऊंगा।

एक और खास बात की  अगर आप 2023 में भी ब्लॉग को शुरू करते है तो आपके जल्दी सफल होने के चांस ज्यादा है। लेकिन 2024 या 2025 में Competition बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। और सकता है कि आपको Adsense लेने ही सालों लग जाए। इसलिए आप इस पोस्ट को पढ़कर Top Earning Indian Bloggers के बारे में In Hindi जाने। और फिर अपना ब्लॉग भी शुरू करें।

Important Point: यदि आप अपना खुदका हिंदी ब्लॉग वेबसाइट शुरू करना चाहते है तो टॉप हिंदी ब्लॉग लिस्ट 2023 के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हमारी टीम ने Best Hindi Blogs List बनाई है जिसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। अभी पढ़े! “इंड़िया के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग की सूची

moneyearnerapp.com

Table of Contents

Top Hindi Blogger Earning – सबसे ज्यादा कमाई वाले हिंदी ब्लॉग कौन सा है?

आज के समय में ब्लॉग को शुरू करना बहुत ही आसान है, लेकिन ब्लॉग को मैनेज करना और उससे पैसे कमाना कई ज्यादा मुश्किल है। लेकिन बिल्कुल भी न सोचे की यह नामुमकिन है। आप अगर Consistence के साथ अपना ब्लॉग शुरू करते है और निरंतर सिखते हुए ब्लॉग पर मेहनत करते हो तो आप भी हर महीने लाखों रूपयो कमा सकते है।

इस आर्टिकल में, मैं आपको ऐसे ही Top Indian Bloggers Income के बारे में बताऊंगा। और मुझे पुरी उम्मीद है कि आप भी अपने ब्लॉग को इतनी ऊंचाई तक लेकर जाएंगे और लाखों रूपयें की कमाई भी करेंगे।

वैसे मैं आपको बता दूं कि भारत में Top Hindi Blog Sites बहुत सारे हैं, जो लाखों रूपयें हर महीने कमाते हैं, जैसे – Gyani Pandit, Deepawali, Achhi Khabar, Hindi Ki Duniya, Catch How, Hindi Me, My Big Guide, 1 Hindi आदि।

Blogging से पैसे कैसे कमाए – बेहतरीन तरीके

ब्लोगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिसमें से Google Adsense, Affiliate Marketing, Guest Post, और Sponsorship जैसे तरीकों से सबसे ज्यादा पैसा कमाया जाता हैं। जब आप ब्लॉग शुरू करते है तो ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले दो रास्ते Google Adsense और Affiliate Marketing के होते हैं।

मतलब अगर आप ब्लॉग शुरू कर रहे है तो आपको सबसे पहले Google Adsense लेना चाहिए या फिर Affiliate Marketing शुरू करनी चाहिए। आप इन दो तरीकों से ब्लोगिंग से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। इसके बाद आप Guest Post, और Sponsorship से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

इन तरीकों के अलावा भी ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जो मैं आपके साथ सांझा करूंगा।

  1. Google Adsense की Add लगाकर
  2. Media.Net के विज्ञापन लगाकर
  3. Ezoic के विज्ञापन लगाकर
  4. Affiliate Marketing करके
  5. Sponsor Post से पैसे कमाना
  6. Guest Post से पैसे कमाना
  7. Backlinks देकर पैसे कमाए
  8. E-Book को ऑनलाइन बेचना
  9. Private Form बनाकर पैसे कमाना
  10. कोर्स बनाकर पैसे कमाना
  11. डिजीटल प्रोडक्ट को बेचना
  12. URL Shortner से पैसे कमाए
  13. Offer Site के लिंक देकर
  14. फ्रीलांसिंग सर्विस या अन्य सर्विस देकर पैसे कमाना
  15. ब्लॉग को बेचकर इत्यादि।

इसको भी पढ़ सकते है:

Blogging Se Paise Kaise Kamaye – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए सभी तरीका जाने और लाखों कमाओ

Dollar Kamane Wala Apps 2023 – डॉलर कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोजाना $2 – 10 डॉलर कमाओ]

Best Paise Kamane Wala Ludo Games 2023 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोजाना ₹1000 से 2000 रूपिये कमाए

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है – हर महीने

किसी भी ब्लॉग की कमाई मुख्य तौर पर Visitors और CPC पर निर्भर करती है। अगर आपके ब्लॉग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में Visitors है और CPC 0.6$ से ज्यादा है तो आप हर महीने लाख रूपयें कमा सकते है। इसके अलावा अगर आप Affiliate Marketing भी करते है तो उसका Profite अलग से मिलता है।

चलिए मैं आपको ब्लोगिंग से पैसे कमाने की एक औसत गणित बताता हूं। लेकिन इससे पहले यह बता दूं कि ब्लॉग पर Google Adsense से कमाई तभी होती है जब आपके ब्लॉग पर दिखाए जा रहे विज्ञापन पर Clicks आएंगे। और यह क्लिक हमेशा एक समान नही रहते है।

आपकी Google Adsense की कमाई भी प्रति क्लिक CPC – cost-per-click पर निर्भर करती है, जो 0.5 से 1$ के बीच होती है। यदि आपके ब्लॉग पर 1000 सब्सक्राइबर्स आ रहे है और वे आपके 50 विज्ञापन पर क्लिक करते है। और आपकी CPC 0.10 है तो आपके ब्लॉग से आपको 5$ की कमाई होगी।

2023 में ब्लॉग शुरू करना चाहिए या नहीं – कारण

सन् 2023 में भी अगर कोई ब्लॉग शुरू करता है तो उसके सफल होने के कई चांस हैं। हालांकि पहले की तुलना में ब्लॉग से पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल हो गया है लेकिन भविष्य में और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। 

आप यह तो जानते ही होंगे कि मनुष्य का नियम केवल विकास करना है। और इसी कारण से हर देश में नए मार्केट खुल रहे है, और कमाई के तरीके भी बढ़ रहे है। अगर आप आज नही तो बाद में भी ब्लॉग शुरू करते है तो उसके फायदे बहुत सारे है, लेकिन हां समय से Competition जरूरत बढ़ता है।

हालांकि वर्तमान में ज्यादा प्रतिस्पर्धा नही है तो आप अपने हिंदी ब्लॉग को काफी अच्छा ब्लॉग बनाकर आने वाले समय में काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

Top Bloggers In India Earning – भारत में सर्वश्रेष्ठ कमाई वाले ब्लॉगर

जैसा की मैने आपको बताया कि पिछले कुछ सालों में बहुत सारे हिंदी ब्लॉगर बने हैं जो आज के समय में लाखों रूपयें कमा रहे है। ये कुछ ब्लॉगर निम्नलिखित हैं।

Blog NameAlexa RankingDaily Revenue (Estimate)
Gayni Pandit51.9K320$
Deepawali23.5K230$
Achhi Khabar105k210$
Hindi Ki Duniya108k206$
Catch How212K165$
Hindi Soch304K185$
Hindi Me13.0K105$
Support Me India59.6K102$
My Big Guide213K100$
1Hindi260K95$

हमने जितने हिंदी ब्लॉग लिस्ट बनाकर उन ब्लॉगिंग अर्निंग रिपोर्ट तयार की है वे सब अनुमानित है। हो सकता है हमारे भारत से प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉगर है जो इसे ज्यादा भी कमाते हो। यदि Top Hindi Blogger Earning List में आपकी ब्लॉग सामिल है और उसके कुछ बदलाब कराना चाहते है तो हमारी टीम से संपर्क कर सकते है।

moneyearnerapp.com

इससे भी पढ़े:

Phonepe App Download Kaise Kare 2023 – फोन पे ऐप डाउनलोड करके Per Refer Rs.100 रुपये कमाए?

Phonepe Account Kaise Banaye 2023 – फोन पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है आसान तरीके जाने!

Packing Business Kaise Kare 2023 घर बैठे पैकिंग का काम और घर बैठे पैकिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे? जाने

Top Tech Related Bloggers In India Earning

आजकल Tech से संबंधित काफी ब्लॉग चल रहे है, क्योंकि Technology बहुत सारे लोगों को पसंद होती है। और अब तब टेक्नोलॉजी की मदद से हम घर बैठे भी पैसे कमा सकते है। अत: आप Technology से संबंधित अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है। तो चलिए मैं आपको कुछ ब्लॉग के बारे में बताता हूं।

#1. Tech Yukti (Www.Techyukti.Com) – Top Hindi Blogger Earning

Tech Yukti (Www.Techyukti.Com) – Top Hindi Blogger Earning (Techyukti Income)

इस ब्लॉग के फाउंडर Satish Kushwaha है , और इनके ब्लॉग को मैनेज करने वाले Shailesh Chaudhary है। और यह दोनों ही जबरदस्त ब्लॉगर है जिनसे काफी कुछ सिखने को मिलता है। Satish का यूट्यूब चैनल भी हैं, जहां पर यह ब्लोगिंग से संबंधित कंटेंट डालते है।

इनके ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी, मोबाइल रिव्यू, पैसे कमाने के तरीके और एंड्रॉइड Tips & Tricks आदि से संबंधित ब्लॉग पोस्ट मिल जाएगी। Techyukti Income के बारे में कई नये ब्लॉगर जानना चाहते है। इसलिए हमने Techyukti.Com Blog को ऊपर रखी है।

Founder NameSatish Kushwaha
Domain Age6Y, 246D
Blog TopicsTechnology,  Mobile Reviews,  Make Money  Android Tips & Tricks Etc.
Earning SourcesGoogle Adsense & Affiliate Marketing
DA26/100
PA42/100
Earning Monthly Revenue$3140 

Hindi Blog पर 1000 View से कितना पैसा कमा सकते हैं? विडियो देखें:

#2. IT Khoj (Www.Itkhoj.Com) – Top Hindi Bloggers And Their Earning

IT Khoj (Www.Itkhoj.Com) – Top Hindi Bloggers And Their Earning

इस ब्लॉग के Author का नाम किरण पाटिल है, जो इस ब्लॉग हिंदी भाषा में कंप्यूटर नॉलेज और IT के टिप्स & ट्रिक के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं। यह एक काफी अच्छा ब्लॉग है, जिसकी Alexa Ranking 6.34 Lakh है, और DA व PA का मान क्रमश: 62 व 43 है जो बहुत अच्छी बात हैं। 

इस ब्लॉग पर आपको Computer, Internet, Android, Software & Hardware, Security And Tips & Tricks इत्यादि से संबंधित ब्लॉग पोस्ट मिल जाएंगे।

Founder NameKiran Patil
Domain Age7 Y, 365 D
Blog TopicsComputer,  Software & Hardware,  Internet,  Android,  Security  Tips & Tricks Etc.
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA62/100
PA43/100
Monthly Revenue$2960

इससे भी पढ़े:

Trading Se Paise Kaise Kamaye 2023 – ट्रेडिंग से पैसे कमाने का तरीका क्या है जाने और प्रतिदिन 1000 रूपयें की कमाई

5Paisa Review 2023: 5पैसा ऐप क्या है? 5पैसा ऐप डाउनलोड कैसे करें और 5पैसा ऐप पर ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए ?

Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye – गुरु ट्रेड 7 ऐप से पैसे कैसे कमाए जाने पूरी जानकारी

#3. Catch How (Www.Catchhow.Com) – Best Blogger In India

Catch How (Www.Catchhow.Com) – Best Blogger In India

आप फेमश यूट्यूबर Manoj Saru के बारे में जरूर जानते होंगे जिन्होने इस ब्लॉग को 2016 में बनाया था। यहां परा टेक्नोलॉजी से संबंधित ब्लॉग पोस्ट मिलेगी, और साथ ही वीडियों भी मिलेंगे। इन्होने अपने ब्लॉगिंग की शुरूआत छोटे से लेपटॉप से की थी, और अपने 2G मोबाइल का इस्तेमला करते थे।

लेकिन के समय में इनके चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर है और ब्लॉग से हर महीने लाखों रूपयें कमाते हैं।

Founder Name Manoj Saru
Domain Age5 Y, 365 D
Blog TopicsHow To,  Technology Computer & Mobile,  Education Tips Etc.
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA24/100
PA35/100
Monthly Revenue$4250

#4. Hindi Gyan Book (Www.Hindigyanbook.Com)

Hindi Gyan Book (Www.Hindigyanbook.Com) - Hindi Blog Earning In India

इस हिंदी ब्लॉग के फाउंडर Madan Verma है जो एक ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं। यह अपने ब्लॉग पर Internet, Android, Search And Invention General Knowledge And Health आदि से संबंधित ब्लॉग पोस्ट को अपलोड करते रहते है। यहां पर आपको जनरल नॉलेज के लिए काफी चीजे पढ़ने को मिल जाएगी।

Founder NameMadan Verma
Domain Age6Y, 196 D
Blog TopicsInternet,  Android,  Search And Invention  General Knowledge And Health आदि
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA17/100
PA33/100
Monthly Revenue$2930

Top Hindi Motivation Related Indian Bloggers Income

अभी हमने Technology से संबधित टॉप हिंदी ब्लॉग के बारे में जाना है, चलिए अब मैं आपको टॉप मॉटिवेशन से संबंधित ब्लोगर्स के बारे में बताया हूं जो हर महीने लाखों रूपयें कमाते हैं।

#5. Hindi Ki Duniya (Www.Hindikiduniya.Com)

Hindi Ki Duniya (Www.Hindikiduniya.Com) - Top Bloggers Earning In India

यह एक बहुत ही जबरदस्त ब्लॉग है जिसके फाउंडर आई.टी. कम्पनी (व्हाइट प्लानेट टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली) है।

इस ब्लॉग को एक्सपर्ट लोगों द्वारा मैनेज किया जाता है, और इस ब्लॉग पर रोजाना निबंध, भाषण, लेख, स्वास्थ्य, कविता और त्यौहार आदि के बारे में ब्लॉग पोस्ट अपलोड होते है।

अगर आप पढ़ने का शौक रखते है तो यह ब्लॉग एक अच्छा विकल्प है, जहां पर आपको रोजाना नई चीजे पढ़ने के लिए मिल जाएगी।

Founder NameI.T. Company
Domain Age7Y, 216D
Blog Topicsनिबंध, भाषण,  लेख, कविता, त्यौहार, स्वास्थ आदि।
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA16/100
PA34/100
Monthly Revenue$5870

#6. Acchi Khabar (Www.Achhikhabar.Com) – Blogger Income Reports

Acchi Khabar (Www.Achhikhabar.Com) – Blogger Income Reports

इस टॉप हिंदी ब्लॉग के फाउंडर यानी संस्थापक गोपाल मिश्रा है जिन्होने इसा ब्लॉग 2011 में शुरू किया था. आज यह Best Hindi Blogs में से एक है। यहां पर आपको पूरी हिंदी भाषा में जबरदस्त ब्लॉग पोस्ट मिलते हैं।

यहां पर आपको Motivational Story , Quotes , Self Improvement , Success आदि से संबंधित ब्लॉग पोस्ट देखने को मिल जाएगी। अगर आप इसके ब्लॉग पढ़ते है तो आपको पढ़ने में काफी मजा आएगा। गोपाल मिश्रा ब्लॉगर हर महीने 1 लाख से 2.2 लाख रूपयें कमाते हैं।

Founder Name Gopal Mishra
Domain Age11 Y, 42D
Blog TopicsMotivational Story,  Self-Improvement, Quotes Success
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA32/100
PA50/100
Monthly Revenue$6310

#7. Hindi Sahitya Darpan (Www.Hindisahityadarpan.In)

Hindi Sahitya Darpan (Www.Hindisahityadarpan.In) - Blogspot Earning Proof

इस ब्लॉग के फाउंडर Nisheeth Ranjan है जो इस ब्लॉग के माध्यम से लोगों के जीवन और विचारों में सार्थकता लाने का प्रयास कर रहे है। इसकी लोकप्रिया गूगल के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा देखने को मिलती है।

यहां पर मोटिवेशन कहानी, कहावते, संस्कृत श्लोक, और वास्तविक कहानीयां पढ़ने को मिलेगी। यह ब्लोगर हर महीने 1.4 लाख रूपयें आसानी से कमा लेता है।

Founder NameNisheeth Ranjan
Domain AgeN/A
Blog TopicsSelf-Help, Quotes,  Motivational Story,  Sanskrit Shlokas, Real Stories Etc.
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA23/100
PA40/100
Monthly Revenue$2860

#8. Gyani Pandit (Www.Gyanipandit.Com) – Highest Blogger Earnings

Gyani Pandit (Www.Gyanipandit.Com) – Highest Blogger Earnings

यह Top Hindi Blogger Earning 2022-23 की लिस्ट में सबसे ऊपर रहने वाला ब्लॉग है जो हर दिन $250 के आस पास का Revenue है, जिसका मतलब है कि इस ब्लॉग से हर महीने 5 से 6 लाख रूपयें तक की कमाई होती हैं। 

इस ब्लॉग पर आपको एक से बढ़कर एक Hindi Motivational Blog Post मिल जाएगी, जिससे आपकी जिंदगी बदल जाएगी। यहां पर  आपको अनेक तरह के ब्लॉग पोस्ट मिल जाएगी, जैसे – Motivational, Quotes, Biography, Motivational Story, Fact And History आदि।

Founder NameMayur K.
Domain Age8Y, 4D
Blog TopicsQuotes, Biography, Motivational, Motivational Story, Fact And History आदि.
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA71/100
PA47/100
Monthly Revenue$7900

#9. Hindi Soch (Www.Hindisoch.Com) – Top Blogger Income

Hindi Soch (Www.Hindisoch.Com) – Top Blogger Income In Hindi

सन् 2013 में पवन कुमार ने इस ब्लॉग को शुरू किया था, जो बुलंदशरहर (उत्तर प्रदेश) में रहते है। यह इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट पर भी हमारी मात्रभाषा हिंदी को लाना चाहते है। वैसे मैं आपको बता दूं कि पवन कुमार एक बहुत बड़े ब्लॉगर है जो हर महीने लगभग 3.3 लाख रूपये कमाते हैं।

इस ब्लॉग पर आपको Motivational, Quotes, Biography And Motivational Story आदि से संबंधित ब्लॉग पोस्ट मिल जाएगी, जिन्हे पढ़कर आप प्रेरित हो सकते हैं।

Founder NamePavan Kumar
Domain Age8Y, 345 D
Blog TopicsMotivational,  Quotes,  Biography  Motivational Story आदि।
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA28/100
PA43/100
Monthly Revenue$4250

इसको भी पढ़े:

Paytm Cash Kamane Wala Games 2023 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोजाना रु.500 – 1000 आसानी से कमाओ

Best Game Khelo Paisa Jeeto Apps – गेम खेलो पैसा जीतो 2023 डाउनलोड करे और रोजाना रु.1000+ कमाओ

Paisa Kamane Wala Teen Patti Game 2023 – तीन पत्ती रियल कैश गेम Online खेलकर कमाए रोजाना ₹ 4000 रूपयें! जाने कैसे?

#10. Happy Hindi (Happyhindi.Com) – Highest Income Bloggers

Happy Hindi (Happyhindi.Com) – Highest Income Bloggers

इस ब्लॉग का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को हिंदी भाषा में आर्टिकल देकर उनकी सहायता करना है। इस ब्लॉग के फाउंडर मनीष व्यास है, जो इस ब्लॉग को 8 वर्षों से चला रहे है। यहां पर आपको रोजाना मोटिवेशन से संबंधित ब्लॉग पोस्ट मिलेगी।

इस ब्लॉग पर आपको अच्छी प्रेरणा, कहावते, बायोग्राफी, बिजनेसस आइडिया और इन्वेस्टमेंट से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे, जिससे आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी.

Founder NameManish Vyas
Domain Age8Y, 70D
Blog TopicsMotivational,  Quotes,  Biography,  Business Ideas Investment आदि।
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA25/100
PA43/100
Monthly Revenue $2760

#11. 1Hindi (Www.1hindi.Com) – Top Hindi Bloggers And Their Earning

1Hindi (Www.1hindi.Com) – Top Hindi Bloggers And Their Earning

यह भी एक जबरदस्त हिंदी ब्लॉग है, जहां पर आपको स्वास्थ्य संबंधित टिप्स से लेकर पर्सनल डेवलपमेंट से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे।

इस ब्लॉग के फाउंडर विजय कुमार है जो इस ब्लॉग को मैनेज करते है। यहां पर आपको Quotes, Health Tips, Stories, Tech Tips And Personal Development आदि से संबंधित अच्छे से अच्छे हिंदी आर्टिकल मिलेंगे।

Founder NameVijay Kumar
Domain Age6Y, 285D
Blog TopicsQuotes,  Health Tips,  Stories,  Tech Tips  Personal Development आदि
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA21/100
PA39/100
Monthly Revenue$2540

Top SEO And Blogging Related Hindi Blogger Earning

SEO And Blogging से संबंधित ऐसे बहुत सारे ब्रलॉगर भी है जो हर महीने लाखों रूपयें कमा रहे हैं। तो चलिए अब मैं आपको कुछ टॉप ब्लॉगर की कमाई के बारे में बताता हूं।

#12. Hindi Me Help (Www.Hindimehelp.Com) – Top Hindi Blogs

Hindi Me Help (Www.Hindimehelp.Com) – Top Hindi Blogs

हमारी Top Hindi Blogger Earning की लिस्ट में एक ब्लॉग यह भी है, जिसके फाउंडर रोहित मेवाड़ है। इन्होने यह ब्लॉग 7 वर्ष पहले यानी 2015 में बनाया था। इनका हिंदी ब्लोगिंग के जगत में बहुत बड़ा योगदान है, जिससे लोगों को काफी कुछ सिखने को मिलता है। यह ब्लॉग अनेक टॉपिक से संबंधित ज्ञान देता है, जैसे – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, टेक्नोलॉजी, मोबाइल व कंप्यूटर, इंटरनेट न्यूज आदि।

इस ब्लॉग की Alexa रेंकिंग 1.27 लाख है, और इसके DA & PA क्रमश: 28 व 44 है। बताया जा रहा है कि रोहित जी इस ब्लॉग से एक महीने की कमाई लगभग 1000 से 1500 के बीच प्राप्त करते है। और इनके ब्लॉग की कमाई का मुख्य स्रोत गूगल एडसेंस है, जिससे वे लाखों रूपयें कमाते है।

Founder NameRohit Mewads
Domain Age7Y, 365D
Blog Topicsऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका,  ब्लॉगिंग,  यूट्यूब,  टेक्नोलॉजी,  मोबाइल व कंप्यूटर,  इंटरनेट न्यूज
Earning SourcesGoogle Adsense
DA28/100
PA44/100
Monthly Revenue$12000

#13. Hindi Me (Hindime.Net) – Top Earning Blogs In India

Hindi Me (Hindime.Net) – Top Earning Blogs In India

अगर Top Indian Bloggers Income की लिस्ट बनाई जाए तो Hindi Me ब्लॉग का नाम जरूर आता है। क्योंकि हिंदी ब्लॉग में यह ब्लॉग काफी ज्यादा लोकप्रिय बन चुका है।

इस ब्लॉग के फाउंटर चंदन है और इसकी साथ ही दो को-फाउंडर Sabina और Prabhanjna हैं। यहां पर टेक्नोलॉजी से संबंधित ब्लॉग पोस्ट लिखी जाती हैं, हालांकि अन्य टॉपिक पर भी बहुत सारी जानकारियां दी जाती है।

यह ब्लॉग Blogging, SEO, Technology, Internet, Make Money आदि से संबंधित उपयोगी आर्टिकल देता है। अगर इसकी Alexa Rank की बात करूं तो इसकी रेंकिंग मात्र 13K है जो बहुत ही जबरदस्त रेंकिंग है। यह ब्लॉगिंग के द्वारा हर महीने 1.5 से 1.85 लाख रूपयें तक की कमाई करते हैं।

Founder NameChandan
Domain Age6Y, 232 D
Blog TopicsSEO,  Internet,  Blogging,  Technology,  Make Money
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA32/100
PA48/100
Monthly Revenue$2700

#14. Shout Me Hindi (Shoutmehindi.Com) – India Top Earning Bloggers Websites Hindi

Shout Me Hindi (Shoutmehindi.Com) – India Top Earning Bloggers Websites Hindi

आपने Mr. Harsh Agrawal का नाम जरूर सुना होगा, जो एक बहुत बड़े Passionate Blogger है। यही Shout Me Hindi ब्लॉग के फाउंडर है, और Gurmeet Singh इनके ब्लॉग के Senior Editor है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित कई आवश्यक जानकारीयां मिल जाएगी।

इस Blog को 22 जून 2015 को शुरू किया गया था, और आज यह 7 वर्षों से टॉप रेंक पर चल रहा है। अगर मैं आपको अनुमानित हर्ष अग्रवाल की महीने की इनकम बताऊं तो इनकी इनकम करीब 2.3 लाख रूपयें हैं।

Founder Name Harsh Agrawal
Domain Age7Y, 102D
Blog TopicsSEO,  Blogging,  WordPress,  Make Money,  Webhosting , Affiliates Marketing,  Business Ideas आदि।
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA25/100
PA41/100
Monthly Revenue$2510

ये भी देखे: shoutmeloud earnings report

#15. Support Me India (Www.Supportmeindia.Com)

Support Me India (Www.Supportmeindia.Com) - Blogging Earning Proof

अगर आप एक हिंदी Blogger है तो आपने Support Me India Blog को गूगल पर कभी न कभी अवश्य देखा होगा।

यह हिंदी ब्लॉग का ओनर Jumedeen Khan है, जिन्होने इस ब्लॉग को 17 जुलाई, 2015 में 6 वर्ष पहले बनाया था। Jumedeen Khan राजस्थान में अलवर के रहने वाले है, जिन्हे ब्लोगिंग और SEO का अच्छा ज्ञान है।

यह अपने ज्ञान को अपने  ब्लॉग के द्वारा लोगों की मदद करते है ताकि कोई भी नया ब्लॉगर अपना ब्लॉग बना सकते है। वैसे मैं आपको बता दूं कि इनके ब्लॉग की Alexa Ranking 59.9 K है, जो बहुत ही जबरदस्त है। यहां पर ट्यूटोरियल के माध्यम से भी विस्तृत जानकारीयां दी जाती है।

Founder NameJumedeen Khan
Domain Age6Y, 329D
Blog TopicsSEO,  Make Money,  Blogging,  Internet,  Social Media  WordPress,  Technology,  Business Ideas Etc.
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA39/100
PA44/100
Supportmeindia Com Income (Monthly Revenue)$2750

#16. Deepawali (Www.Deepawali.Co.In) – Blogging Earning Proof

Deepawali (Www.Deepawali.Co.In) – Blogging Earning Proof

इस ब्लॉग के फाउंडर पवन अग्रवाल है, जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। इन्होने अपने ब्लोगिंग करियर के लिए 2014 में जॉब छोड़ दी थी, और आज यह अपने ब्लॉग से काफी अच्छा कमा भी रहे है। इस ब्लॉग को पवन अग्रवाल के साथ उनकी टीम पूरी मैनेज कर रही है।

टॉप हिंदी ब्लॉग लिस्ट में यह ब्लॉग सबसे ऊपर रहने वाला ब्लॉग है। इस ब्लॉग से पवन अग्रवाल हर महीने 4.5 लाख रूपयें से भी ज्यादा कमाते हैं। इनका ब्लॉग Quotes, Hindi Stories, Motivational, Health जैसे अनेक टॉपिक से संबंधित हैं। अगर मैं इसकी Alexa रेंक बताऊं तो इसकी रैंक 23.5K है जो काफी जबरदस्त रैंक है।

Founder NamePavan Agrawal
Domain AgeN/A
Blog TopicsQuotes,  Hindi Stories,  Motivational,  Health आदि।
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA33/100
PA41/100
Monthly Revenue

Other Top Hindi Blogger Earning

अब तक हमने कई Top Hindi Blogger की Earning के बारे में जाना हैं। चलिए अब मैं आपको कुछ और ब्लॉगर के बारे में बताता हूं जो हर महीने लाखों रूपयें कमाते हैं।

#17. Joke Scoff (Www.Jokescoff.Com)

Joke Scoff (Www.Jokescoff.Com) - Blog Earn Report

अगर आपको जॉक बहुत ज्यादा पसंद है तो आप इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है जहां पर आपको बहुत सारे जॉक मिल जाएंगे। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक जॉक मिलेंगे। इस ब्लॉग को अल्पेश शेन्द्रे ने 7 वर्ष पहले बनाया था। वर्तमान में यह ब्लॉग हिंदी भाषा में Jokes के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है।

इस ब्लॉग पर आपको भरपुर जोक्स, चुटकुले,  वॉट्सऐप और फेसबुक के लिये Image, स्टेटस, शायरी आदि मिलेंगे, जिससे आप हर दिन खास बना सकते है। और जिदंगी को खुशी के साथ जी सकते है।

Founder NameAlpesh Shendre
Domain Age7Y, 145D
Blog Topicsजोक्स, चुटकुले, स्टेट्स. शायरी आदि।
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA27/100
PA42/100
Monthly Revenue$2749

#18. My Upchar (Www.Myupchar.Com) – Best Blogs In Hindi

My Upchar (Www.Myupchar.Com) – Best Blogs In Hindi

यह एक बहुत ही जबरदस्त ब्लॉग है जहां पर आपको स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएगी। इस वेबसाइट को पूरी एक टेक्नीकल टीम चलाती है। इसके अलावा इस ब्लॉग के साथ डॉक्टर्स भी जुड़े हुए है जो आपके स्वास्थ्य के लिए आपको सलाह देते है।

आप यहां पर स्वास्थ्य से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त कर सकते है, और सभी जानकारीयां आपको बिल्कुल हिंदी भाषा में मिलेगी। यहां पर आप अपना इलाज भी करवा सकते हैं। देखा जाए तो यह हिंदी भाषा में नंबर वन ब्लॉग स्थिति पर रैंक करती है।

Partner & InvestorRajan Anandan And Alok Mittal
Domain Age5Y, 293D
Blog TopicsHealth
Earning SourcesGoogle Adsense + More
DA40/100
PA48/100
Monthly RevenueNo Idea

FAQs – Top Hindi Blog Income Proof (हिंदी ब्लॉग इनकम)

अब तक हमने Best Hindi Blogs Earning के बारे में जाना है, चलिए अब हम Top Indian Hindi Blogger के बारे में कुछ अन्य Faqs पर चर्चा करते हैं।

भारत के टॉप हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर कौन-कौन हैं?

उत्तर: वैसे तो भारत में बहुत सारे बेस्ट हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर है जो काफी अच्छा कमा रहे है। लेकिन मैं आपको कुछ सबसे बेहतरीन ब्लॉग और ब्लॉग के बारे में बता रहा हूं, जैसे- Tech Yukti (Satish Kushwaha), Gayni Pandit (Mayur K), Deepawali (Pavan Kuamr), Achhi Khabar (Gopal Mishra), Hindi Ki Duniya आदि।

भारत का सबसे फेमस या पॉपुलर ब्लॉगर कौन है?

उत्तर: भारत के सबसे पॉपुलर ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल है, और अगर हिंदी ब्लॉगर की करें तो भारत का सबसे फेमस ब्चलॉगरन्दन प्रसाद है, जिसके ब्लॉगर का नाम Hindime.Net है। इसके अलावा रोहित मेवड़ा, हर्ष अग्रवाल, सतीश कुशवाह, जुमेदीन खान आदि भी प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉगर हैं.

हिंदी ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमायें?

उत्तर: ब्लॉग बनाकर अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप, गेस्ट पोस्ट आदि। इसके अलावा भी ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए जा सकते है, जैसे – बैकलिंक देकर, ई-बुक बेचकर, URL Shortener से आदि।

मोबाइल पर ब्लोगिंग करके पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर भी ब्लॉगिंग कर सकता है, हालांकि उसे सब कुछ मैनेज करने में समस्या जरूर होगी। सबसे बड़ी समस्या ब्लॉग पोस्ट को लिखने में होती है, लेकिन अब यह भी आसान है। 

आप किसी पेज पर हाथों से ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है और फिर उसे स्कैन करके डीजिटल वर्ड फाइल में बदल सकते है। इस तरह आप मोबाइल से भी ब्लोगिंग शुरू करके पैसे कमा सकते है।

हिंदी ब्लॉग से कितने सारे पैसे कमा सकते हैं?

उत्तर: यह बिल्कुल सच है कि हिंदी ब्लॉगर को इंग्लिश ब्लॉगर की तुलना में कम पैसे मिलते है क्योंकि हिंदी ब्लॉग की हमेशा CPC कम ही रहती है। और इस तरह देखा जाए तो हिंदी ब्लॉग से आप हर महीने 1 से 3.5 लाख रूपयें तक कमा सकते है।

इंडिया का नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

यदि हम हिंदी ब्लॉगिंग फील्ड में इंडिया का नंबर वन ब्लॉगर कौन है बात करे तो Amit Agrawal जी है, labnol.org ब्लॉग चलाते है और उनके Affiliate Marketing आय और कमाई का प्राथमिक स्रोत है।

Conclusion – India Top Earning Bloggers Websites Hindi – सबसे ज्यादा कमाने वाला हिंदी ब्लॉगर

इस आर्टिकल में हमने अनेक Top Hindi Blogger के बारे में जाना जो हर महीने लाखों रूपयें की Earning करते हैं, जैसे – Gayni Pandit, Deepawali, Achhi Khabar, Hindi Ki Duniya, Catch How, Hindi Soch, Hindi Me, Support Me India, My Big Guide, 1Hindi आदि। यह सभी ब्लॉगर हर महीने काफी अच्छे कमाते है और आज भारत के टॉप हिंदी ब्लॉगर बन गये हैं।

ध्यान दे कि यहां पर बताए गए Hindi ब्लॉग की Earning के आंकड़े Estimate है।

इसको भी पढ़े:

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 – 10+ महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब जिसे करके हर महीने ₹150,00 – 20,000 हजार कमा सकती है

10+ Spin Karke Paise Kamane Wala Apps – स्पिन करके पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और कमाए 1000 रुपये तक

Google Translate Se Paise Kaise Kamaye 2023 – गूगल ट्रांसलेट से ट्रांसलेट करके ऑनलाइन $ 10 से 20 डॉलर कमाए! जाने कैसे?

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here